Delhi: 11 लाख का उधार देना महिला रेलवेकर्मी को पड़ा भारी, साथी ने ही गला रेतकर डाल दिया तेजाब

डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिणपुरी में रहने वाली महिला ने ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 सितंबर की सुबह उनका भाई उनकी मां को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी।

दिल्ली की महिला की नोएडा में हत्या (प्रतीकात्मक फोटो - Pixabay)

साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके की रहने वाली एक महिला की नोएडा में हुई हत्या के मामले का खुलासा दिल्ली पुलिस ने कर लिया है। महिला की बॉडी 9 सितंबर की सुबह ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क में मिली थी। उसका गला रेतकर हत्या की गई थी। चेहरे और बॉडी पर एसिड भी डाला गया था। इस मामले में ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।

संबंधित खबरें

11 लाख की उधारी में गई जान

संबंधित खबरें

मामले की सूचना मिलने के बाद अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पता चला कि महिला के साथ काम करने वाले सहयोगी ने ही महिला की हत्या की है। महिला ने उसे 11 लाख रुपए उधार दिए थे। लेकिन रुपए वापस मांगने पर सहकर्मी मो.जाकिर ने हत्या कर दी थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार और तेजाब का बोतल भी बरामद कर लिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed