केजरीवाल के मंत्री पर हिंदू देवताओं का अपमान करने की शिकायत दर्ज, मंत्री बोले- ऐसा मैं सपने में भी नहीं कर सकता

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ संसद मार्ग थाने में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने की शिकायत दर्ज कराई है। इस पर गौतम ने कहा कि मेरे बारे में बीजेपी ने अफवाहें फैलाईं।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

नई दिल्ली: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज संसद मार्ग थाने में डीसीपी के पास आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने की शिकायत दर्ज कराई है। राजेन्द्र पाल गौतम के विरुद्ध धारा 153ए, 153बी, 295ए, 298, 505 और 506 के तहत शिकायत दर्ज की गई। शिकायत में गुप्ता ने राजेंद्र पाल गौतम पर हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की और यह भी मांग की कि कानूनी कार्रवाई की जाए। उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

गुप्ता ने कहा कि कोई भी धर्म यह नहीं सिखाता कि दूसरे धर्म का अपमान करना चाहिए। इसलिए जरूरी है कि अगर हम किसी धर्म का सम्मान नहीं कर सकते तो उसका अपमान न करें। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का इतिहास है कि उन्होंने हमेशा हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। केजरीवाल एक विशेष धार्मिक समुदाय को बढ़ावा देने के लिए राम मंदिर के खिलाफ भी खड़े हुए और संविधान के खिलाफ भी खड़े हुए। आम आदमी पार्टी के नेता जिस तरह से हिंदुओं का अपमान करने का काम कर रहे हैं, वह एक सोची समझी साजिश है।

शपथ विवाद पर राजेंद्र पाल गौतम का बयान

End Of Feed