'राघव चड्ढा की आंख में दिक्कत, उनकी आंख की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती थी, यूके में इलाज करवा रहे हैं'
दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार से गायब हैं। दरअसल वह यूके में हैं और वहां पर उनकी आंख का इलाज चल रहा है। इस संबंध में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी।
AAP सांसद राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं। वह इन दिनों यूके में हैं और उनकी अनुपस्थिति को लेकर लोग आम आदमी पार्टी से प्रश्न कर रहे हैं। इस मामले में अब पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जवाब दिया है।
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि राघव चड्ढा इन दिनों यूके में हैं और उनकी आंख में कोई गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा, हमें बताया गया है कि उनकी आंख में गंभीर दिक्कत है और इसकी वजह से वह आंख की रोशनी भी खो सकते हैं।
ये भी पढ़ें - Delhi-Meerut Expressway: ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक के लिए बड़ी खुशखबरी
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि राघव चड्ढा वहां इलाज के लिए गए हैं। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वह जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे और पार्टी के लिए प्रचार में शामिल होंगे।
फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से शादीबता दें कि राघव चड्ढा ने हाल ही में फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से शादी की थी। शादी के बाद से ही वह लगातार पार्टी की गतिविधियों से दूर हैं। देश में लोकसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, लेकिन राघव चड्ढा की तरफ से कोई बयान नहीं आया। जबकि वह लगातार पार्टी की नीतियों को लेकर मुखर रहे हैं।
राघव चड्ढा मीडिया के सामने आकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बयान देते थे। वह पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का जमकर विरोध करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी आंख की समस्या को लेकर पहले कुछ नहीं कहा गया, अचानक इस तरह की बातें सामने आ रही हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के कैंपेन ने राघव चड्ढा की अनुपस्थिति तो उनके विरोधियों को भी खटक रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited