FBU मामले में केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दें LG, कांग्रेस ने की मांग

एफबीयू को लेकर भी आम आदमी पार्टी की सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। कांग्रेस के नेताओं ने एलजी वी के सक्सेना से सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की अनुमति देने की अपील की है।

अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली सरकार

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एलजी वी के सक्सेना से खास मांग की है। उन्होंने कहा कि एफबीयू मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की वो अनुमति दें। बता दें कि इस तरह के आरोप लगे हैं कि जब एसीबी को दिल्ली सरकार के दायरे से बाहर कर दिया गया था तो आप सरकार ने विभागों में कामकाज खासतौर पर भ्रष्टाचार के मामलों में नजर रखने के लिए एफबीयू का गठन किया था। लेकिन हकीकत में उस यूनिट की वजह से विपक्षी नेताओं की जासूसी की जा रही थी।

एफबीयू पर कांग्रेस हमलावर

पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की औपचारिक रूप से जांच करने की अनुमति दी थी, जब उन्होंने शराब आबकारी नीति मामले में इस सप्ताह अपनी गिरफ्तारी के बाद पद छोड़ दिया था।सीबीआई का दावा है कि सिसोदिया ने आप के प्रतिद्वंद्वियों पर खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए कथित फीडबैक यूनिट का नेतृत्व किया, उलझे हुए राजनेता को 'कायर' कहा। आप के बढ़ने से हमारे खिलाफ कई और मामले दर्ज किए जाएंगे।

End Of Feed