Delhi Vidhansabha Chunav: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, देखें कहां से किसे मिला टिकट
Delhi Vidhansabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार रात अपनी चौथी सूची जारी की, जिसमें 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनमें से बवाना और करोल बाग सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
फाइल फोटो।
Delhi Vidhansabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार रात प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी। इस सूची में 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें से दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं: बवाना और करोल बाग। इस सूची में 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
सूची इस प्रकार है:
- बवाना (एससी) - सुरेंद्र कुमार
- रोहिणी - सुमेश गुप्ता
- करोल बाग (एससी) - राहुल धनक
- तुगलकाबाद - वीरेन्द्र बिधूड़ी
- बदरपुर - अर्जुन भड़ाना
अब तक 68 उम्मीदवारों की घोषणा
बता दें कि कांग्रेस ने 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 68 उम्मीदवार घोषित कर दिए है। इससे पहले चार अलग-अलग सूचियों में कुल 63 प्रत्याशी घोषित किए गए थे। कांग्रेस उम्मीदवारों की इस पांचवीं सूची में कुल पांच नाम शामिल हैं। पार्टी ने बवाना से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सोमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है।
मंगलवार को चौथी सूची जारी
कांग्रेस ने मंगलवार को 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी। इस महीने की शुरुआत में उसने एकमात्र उम्मीदवार की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें मुख्यमंत्री आतिशी के मुकाबले के लिए कालकाजी से महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा को मैदान में उतारा गया। गत 24 दिसंबर को पार्टी ने 26 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी।
पार्टी ने दिसंबर की शुरुआत में 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें नई दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा गया था। वह आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं। दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited