Sukesh Chandrasekhar : ठग सुकेश का दावा-शराब घोटाले में अगली गिरफ्तारी केजरीवाल की, वही वजीर हैं

Sukesh Chandrasekhar : कोर्ट में मीडिया से बातचीत में सुकेश ने कहा, 'केजरीवाल वजीर हैं। मैं सभी को बेनकाब करूंगा। शराब घोटाले में अभी और गिरफ्तारी होगी। केजरीवाल अपना काम बहुत अच्छी तरह कर रहे हैं। मेरा आबकारी नीति से कोई लेना-देना नहीं है।'

Sukesh Chandrasekhar : 200 करोड़ रुपए के ठगी मामले में तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने बड़ा दावा किया है। पटियाला हाउस कोर्ट में शुक्रवार को पेशी के दौरान सुकेश ने दावा किया कि दिल्ली के शराब घोटाले के वजीर कोई और नहीं बल्कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। गिरफ्तारी की अगली बार उनकी है और वह जेल में होंगे। सुकेश ने कहा कि वह साल 2015 से इसमें संलिप्त है और वह सभी के चेहरे को बेनकाब करेगा।

संबंधित खबरें

शराब घोटाले के वजीर हैं केजरीवाल-सुकेशकोर्ट में मीडिया से बातचीत में सुकेश ने कहा, 'केजरीवाल वजीर हैं। मैं सभी को बेनकाब करूंगा। शराब घोटाले में अभी और गिरफ्तारी होगी। केजरीवाल अपना काम बहुत अच्छी तरह कर रहे हैं। मेरा आबकारी नीति से कोई लेना-देना नहीं है।' शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर सुकेश ने कहा कि 'सच्चाई की विजय होगी और अगली गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल की होगी।'

संबंधित खबरें

'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाना समर्पित किया था'बता दें कि सुकेश आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमलावर है। गत पांच मार्च को भी सुकेश ने दावा किया कि छह साल पहले उसके जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल और उनके सहयोगी सत्येंद्र जैन ने भेंट के तौर पर 'ये दोस्ती (हम नहीं तोड़ेंगे)' गाना उसे समर्पित किया था। अपने वकील अनंत मलिक के जरिए उसने पांच पेज का खत लिखा। चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि दोनों शख्स ने 25 मार्च 2017 को मध्य पूर्व और दक्षिण भारत से फंड का इंतजाम करने का दबाव बनाया। उसका कहना है कि हालांकि उस दिन के बाद से इन लोगों से उसकी दोस्ती नहीं थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed