Delhi Expressway: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से आईजीआई से कुछ मिनट में पहुंच सकेंगे नोएडा एयरपोर्ट, जानें क्‍यों है खास

Delhi Expressway: जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली-एनसीआर में कनेक्टिविटी देने के लिए ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे का निर्माण फरीदाबाद के साहूपुरा आईएमटी से शुरू हो चुका है। छह लेने के इस 31 किमी एक्‍सप्रेसवे को तीन अन्‍य एक्‍सप्रेसवे के साथ कनेक्टिविटी दी जाएगी। इस एक्‍सप्रेसवे से यात्री दिल्‍ली से जेवर एयरपोर्ट 30 से 35 मिनट में पहुंच सकेंगे।

ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे का निर्माण शुरू

मुख्य बातें
  • 31 किमी का यह एक्‍सप्रेसवे छह लेन का होगा
  • फरीदाबाद के साहूपुरा आईएमटी से शुरू हुआ निर्माण
  • जेवर एयरपोर्ट से पहले यह एक्‍सप्रेसवे बनकर होगा तैयार

Delhi Expressway: दिल्ली-एनसीआर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए इस समय युद्ध स्‍तर पर कार्य चल रहा है। यहां के लोगों को जल्‍द ही एक और और एक्‍सप्रेसवे मिलने वाला है। यह ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे होगा और दिल्‍ली आईजीआई एयरपोर्ट और नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को आपस में कनेक्‍ट करेगा। यूपी सरकार द्वारा जेवर में 30 हजार करोड़ में बनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सितंबर 2024 तक बनकर तैयार होगा। इस एयरपोर्ट तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए इसे यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल कॉरिडोर से कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए खास तौर पर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इस पर काम शुरू हो चुका है। 31 किमी का यह एक्‍सप्रेसवे हरियाणा के 15 और यूपी के पांच गांवों से होकर गुजरेगा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा और इसके दोनों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखेगी।

संबंधित खबरें

इस एक्‍सप्रेसवे को बनाने के लिए अभी जमीन को समतल करने का कार्य चल रहा है। इसका निर्माण फरीदाबाद के साहूपुरा आईएमटी से शुरू हुआ है। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार यह एक्‍सप्रेसवे फरीदाबाद के मच्छगर, फफूंदा, पन्हेरा खुर्द, बहबलपुर, सोतई, गढखेड़ा, नरहावली, मोहना, बागपुर, छायसा, नरियाला, हीरापुर, नंगलिया, भोलड़ा, सोलड़ा आदि गांवों से होते हुए गौतमबुद्ध नगर पहुंचेगा और यहां के करौली बागर, अमरपुर, झुप्पा होते हुए जेवर एयरपोर्ट को कनेक्‍ट करेगा। एक्‍सप्रेसवे बनाने के लिए इन गांवों में कुल 1000 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है। एक्‍सप्रेसवे का निर्माण करने वाली कंपनी ने फफूंदा और मोहना में मिक्सर प्लांट लगाने के साथ जमीन समतल करने का कार्य शुरू किया है। इस एक्‍सप्रेसवे को एयरपोर्ट शुरू होने से पहले पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है।

संबंधित खबरें

तीन एक्‍सप्रेसवे को जोड़ेगा ग्रीनफील्डग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तीन एक्‍सप्रेसवे के साथ कनेक्टिविटी देगा। यह जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सहारे दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ने वाला है। इसके अलावा नोएडा में यह यमुना एक्‍सप्रेसवे और फरीदाबाद में केएमपी एक्‍सप्रेसवे के साथ जोड़ेगा। दिल्ली का कालिंदी कुंज इलाका एक तरफ जहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा वहीं, दूसरी तरफ आईजीआई एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है। यहां से जेवर एयरपोर्ट जाने वाले यात्री दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे के लिंक रोड से होते हुए सीधे ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे पहुंच सकेंगे। इन दोनों एयरपोर्ट के बीच की दूरी को करीब 30 से 35 मिनट में पूरी की जा सकेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed