Delhi: दिल्ली के इन इन इलाकों के लोग हो जाएं सावधान, पी रहे सीवेज का गंदा पानी, जांच में हुआ खुलासा
Delhi: दिल्ली के कई इलाकों में सप्लाई होने वाला पेयजल दूषित है। यह खुलासा डीजेबी द्वारा 3 से 27 दिसंबर तक लिए गए सैंपल से हुआ है। इस दौरान डीजेबी ने शिकायतों के आधार पर 12344 सैंप लिए थे, जिसमें से 365 सैंपल फेल हो गए। ज्यादातर इलाकों में लोग सीवेज मिक्स मटमैला पानी पीने को मजबूर है।
दिल्ली में हो रहा दूषित पानी सप्लाई
- डीजेबी की जांच में 365 सैंपल में मिला सीवेज मिक्स पानी
- 3 दिसंबर से 27 दिसंबर के दौरान लिए गए थे 12344 सैंपल
- द्वारका जोन में स्थित घनी कॉलोनियों के सैंपल सबसे ज्यादा फेल
Delhi: दिल्ली के कई इलाकों में सप्लाई होने वाला पेयजल पीने लायक नहीं है। ज्यादातर जगहों पर पानी के साथ सीवेज का मिक्स पानी सप्लाई हो रहा है। यह खुलासा दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की जांच में हुआ है। डीजेबी ने बीते दिसंबर माह में दिल्ली के सभी इलाकों से जांच के लिए पानी का सैंपल लिया था। इस जांच में पता चला कि राजधानी के एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में पानी के साथ सीवेज मिक्स मटमैला पानी सप्लाई हो रहा है। इस जांच में सैकडों सैंपल फेल हुए हैं। सबसे ज्यादा सैंपल द्वारका जोन में स्थित कॉलोनियों का हुआ है।
बता दें कि, गंदे पानी की समस्या को लेकर लोग डीजेबी को शिकायतें करते रहते हैं। इन शिकायतों के बाद डीजेबी पानी के सैंपल लेकर उनकी जांच करता है। मौजूदा रिपोर्ट के सैंपल बीते साल 3 दिसंबर से 27 दिसंबर के दौरान लिए गए थे। डीजेबी अधिकारियों के अनुसार शिकायतों के आधार पर राजधानी के लगभग सभी इलाकों से पानी के कुल 12344 सैंपल लिए गए थे। इस जांच में 365 सैंपल फेल पाए गए और 11979 सैंपल संतोषजनक पाए गए हैं। जिन जगहों के सैंपल फेल हुए हैं, वहां पर पानी की गुणवत्ता के सुधार की कोशिशें शुरू कर दी गई है।
संबंधित खबरें
इन इलाकों के सैंपल हुए फेलडीजेबी अधिकारियों ने बताया कि, इस जांच में त्रिलोकपुरी, विकास नगर, नारायणा, किराड़ी, समयपुर बादली, रिठाला, रोहिणी, उत्तम नगर, जीवन पार्क, विकासपुरी, वेस्ट सागरपुर, महावीर एनक्लेव, रंजीत नगर, द्वारका सेक्टर-5, दशरथपुरी, बुध विहार-1, बदरपुर, वेस्ट पटेल नगर, पालम, डाबड़ी, कैलाशपुरी, राज नगर-2, साध नगर, राजापुरी आदि इलाकों के सैंपल फेल हो गए हैं। इन जगहों पर लाखों लोग रहते हैं, जो सीवेज मिक्स गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। अधिकारियों ने बताया कि, जहां पर सैंपल फेल हुए हैं, वे घने इलाके हैं। इन जगहों पर लोगों ने घरों में पानी की मोटरें लगा रही है। जबकि यह नियमों के खिलाफ है। ये मोटर जब पानी खींचते हैं तो सप्लाई के पानी के साथ गंदगी भी आ जाती है। इसी वजह से पानी दूषित हो जाता है। इसके अलावा दूषित पानी आने की एक बड़ी वजह यह भी है कि लोग टूटी-फूटी पुरानी पाइप लाइन प्रयोग कर रहे हैं, जिसके वजह से गंदा पानी मिक्स हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Rajasthan Aaj ka Mausam: राजस्थान में भीषण ठंड जारी, बारिश से और बढ़ेगी ठिठुरन, कल इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
पटना में खुदाई के दौरान मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, पूजा के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
पीएम मोदी आज करेंगे जम्मू रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन, रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Bihar Weather Today: सर्दी में ठिठुरते दिखे बिहारवासी, ठंड से अभी राहत मिलने के नहीं आसार, पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited