Delhi Corona Alert: CM केजरीवाल बोले-'ना घबराएं, यहां 36,000 बेड, भरपूर ऑक्सीजन और इंतजाम', लोगों से की ये अपील
Corona Alert in Delhi: चीन में कोरोना की भयावह स्थिति के बाद दिल्ली में भी खासी सतर्कता बरती जा रही है, इस बारे में दिल्ली के सीएम ने एक मीटिंग आयोजित की।
मुख्य बातें
सीएम केजरीवाल बोले-दिल्ली में कोविड के लिए 8,000 बिस्तर हैं
कोरोना को लेकर दिल्ली में भी खासी सतर्कता बरती जा रही है
मुख्यमंत्री बोले- दिल्ली में BF.7 variant वैरिएंट का एक भी मामला नहीं
कोरोना को लेकर दिल्ली में भी खासी सतर्कता बरती जा रही है
मुख्यमंत्री बोले- दिल्ली में BF.7 variant वैरिएंट का एक भी मामला नहीं
Delhi Corona Updatate: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर (Delhi Corona Alert) केंद्र सरकार और दिल्ली की सत्ता पर काबिज AAP सरकार बेहद संजीदा हैं और इसी क्रम में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने गुरूवार को एक हाई लेबल मीटिंग बुलाकर ताजा स्थिति की समीक्षा की, उन्होंने दिल्ली के लोगों से ना डरने की बात कही, साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार इसे लेकर पर्याप्त तैयारियां कर रही है।
मीटिंग के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा-चीन और कई अन्य देशों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। इसका BF.7 वैरिएंट (BF.7 variant) है। हमारे पास दिल्ली में उस वैरिएंट का एक भी मामला नहीं है। इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहे हैं। अभी दिल्ली में एक्सबीबी वैरिएंट के मामले आ रहे हैं।
928 मिलियन टन ऑक्सीजन की भंडार
उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास दिल्ली में कोविड के लिए 8,000 बिस्तर हैं। अब हमारा लक्ष्य कोविड से संबंधित 36,000 बेड तैयार करने का है। दिल्ली में हमारे पास 928 मिलियन टन ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता है
सीएम बोले-हमारे पास 380 एंबुलेंस
सीएम बोले कि केवल 24% लोगों ने एहतियाती खुराक ली है, हम लोगों से एहतियाती खुराक लेने का अनुरोध करते हैं। हमारे पास 380 एंबुलेंस हैं, हमने और एंबुलेंस खरीदने के आदेश दिए हैं, हम केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं, जब भी वह आदेश देगी हम लागू करेंगे।
सैंपल लेने की स्पीड बढ़ाई जा रही है
गौर हो कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे, इस बारे में जानकारी दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार कोविड की स्थिति पर नजर रख रही है साथ ही सैंपल लेने की स्पीड बढ़ाई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited