Delhi Liquor Policy Case: सेशन कोर्ट से केजरीवाल को नहीं मिली अंतरिम राहत, कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार
दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यवाही पर रोक लगाने की अर्जी दायर की थी।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल।
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झटका दिया है। इस मामले में सेशन कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है। दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा जारी समन को सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर सेशन कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
अरविंद केजरीवाल को झटका
कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को झटका देते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट का रुख करना होगा और ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अब सेशन कोर्ट में 30 मार्च को अगली सुनवाई होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited