Corona Cases: देश में कोरोना के मामले बढ़े, दिल्ली में भी पकड़ी रफ्तार, दवा-वेंटीलेटर को लेकर अहम निर्देश

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 7,927 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है।

Covid19 cases

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़े

Covid 19 Update: एहतियात के बीच देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,249 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,00,667 हो गई है। वहीं, इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 7,927 पर पहुंच गई है।

कर्नाटक और गुजरात में एक-एक मरीज की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक और गुजरात में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई है। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.19 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.14 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 7,927 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है। देश में अभी कोविड-19 संबंधी 92.07 करोड़ जांच की गई है, जिनमें से 1,05,316 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। अभी तक कुल 4,41,61,922 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

दिल्ली में पांच महीने बाद 100 से ज्यादा केस

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और दिल्ली में 117 केस मिले हैं। पांच महीने बाद दिल्ली में आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। इससे पहले 19 अक्तूबर 2022 में 100 से अधिक मामले मिले थे। दिल्ली में कुल 346 सक्रिय मरीज हैं और इनमें से 17 का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एन्फ्लूएंजा और कोरोना के लगातार बढ़ते मामले देख दिल्ली नगर निगम ने अस्पतालों को जरूरी निर्देश दिए हैं। अस्पतालों को मरीजों की जांच करने और दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा गया है। अस्पतालों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वेंटीलेटर और अन्य उपकरण ठीक से काम कर रहे हों।

देश में अब तक 220.65 करोड़ खुराक लगाई गई

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited