Covid Alert: दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 2 की मौत, स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जल्द, XBB.1.16 पर हेल्थ मंत्री ने कही ये बात
Covid Alert: देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ठीक उसी तरह दिल्ली में इजाफा हो रहा है। कोविड संक्रमण की दर में 27.77 प्रतिशत रही। दो लोगों की मौत भी हुई है। उधर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। स्वास्थ मंत्री ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
दिल्ली में कोविड संक्रमण दर में इजाफा
दिल्ली में 13 अप्रैल 2023 को कोविड के 1527 नए मामले सामने आए जबकि शहर में संक्रमण की दर 27.77 फीसदी रही। ताजा हेल्थ बुलेटिन के बुलेटिन के मुताबिक कोविड के मरने वालों में से 1 की मौत की प्राथमिक वजह कोविड था जबकि दूसरे मरीज के मामले में कोरोना वायरस का संक्रमण अनुशांगिक था। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सात महीनों में पहली बार दिल्ली में बुधवार को पहली बार एक दिन में संक्रमितों की संख्या 1,000 को पार कर गई। दिल्ली में संक्रमण की दर 23.8 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड के 1,149 नए मामले आये थे जबकि संक्रमण से 1 व्यक्ति की मौत हुई थी।
स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द, 230 प्राइवेट स्कूलों में मास्क अनिवार्य
दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है और स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। इस बीच नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस (एनपीएससी) की अध्यक्ष सुधा आचार्य के अनुसार, करीब 230 निजी स्कूलों ने मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया है। और दो गज की दूरी की भी पालन कर रहे हैं। आचार्य ने चूंकि कोविड हालात फिर से बिगड़ रहे हैं, हमने पहले से एहतियाती कदम उठाने का फैसला लिया है। बाल भारती, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट मेरी स्कूल और एल्कॉन पब्लिक स्कूल आदि ने कोविड प्रोटोकॉल लागू कर दिया है।
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं-सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएट XBB.1.16 के कारण बच्चों में गंभीर संक्रमण हो रहा है। भारद्वाज ने कहा कि सरकार मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कोविड-19 महामारी की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तरों, वेंटिलेटर की सुविधा वाले बिस्तरों और आईसीयू वाले बिस्तर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। ईश्वर की कृपा से हमें उनकी आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। सरकार स्थिति पर करीबी नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर, कोई भी बीमारी बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करती है। लेकिन, विशेषज्ञों ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है जिससे यह पता चले कि कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप ‘XBB.1.16’ के कारण बच्चों में गंभीर संक्रमण हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले या गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और मास्क पहनने की सलाह दूंगा। कोरोना के इस स्वरूप के संक्रमण के फैलने की आशंका अधिक है। (एजंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
पीलीभीत में दबंगों का आतंक, भाजपा विधायक के भाई की हत्या; घर पर किया पथराव
आज का मौसम, 10 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
Weather Updates: Delhi NCR में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? IMD ने दिया ताजा अपडेट
UP Weather: दिवाली-छठ बीतने के बाद भी ठंड का आगमन नहीं, आखिर कब पड़ेगी यूपी में जोरदार सर्दी?
Bihar Weather: बिहार में शुष्क पड़ा मौसम, बेसब्री से सर्दी का इंतजार; प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किलें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited