Covid Alert: दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 2 की मौत, स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जल्द, XBB.1.16 पर हेल्थ मंत्री ने कही ये बात

Covid Alert: देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ठीक उसी तरह दिल्ली में इजाफा हो रहा है। कोविड संक्रमण की दर में 27.77 प्रतिशत रही। दो लोगों की मौत भी हुई है। उधर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। स्वास्थ मंत्री ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

Covid Alert: देश भर में कोविड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली में दो लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के 1,527 नए मामले सामने आए। जबकि संक्रमण की दर 27.77 प्रतिशत रही। उधर कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है और स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। उधर ) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट XBB.1.16 के कारण बच्चों में गंभीर संक्रमण हो रहा है।

दिल्ली में कोविड संक्रमण दर में इजाफा

दिल्ली में 13 अप्रैल 2023 को कोविड के 1527 नए मामले सामने आए जबकि शहर में संक्रमण की दर 27.77 फीसदी रही। ताजा हेल्थ बुलेटिन के बुलेटिन के मुताबिक कोविड के मरने वालों में से 1 की मौत की प्राथमिक वजह कोविड था जबकि दूसरे मरीज के मामले में कोरोना वायरस का संक्रमण अनुशांगिक था। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सात महीनों में पहली बार दिल्ली में बुधवार को पहली बार एक दिन में संक्रमितों की संख्या 1,000 को पार कर गई। दिल्ली में संक्रमण की दर 23.8 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड के 1,149 नए मामले आये थे जबकि संक्रमण से 1 व्यक्ति की मौत हुई थी।

End Of Feed