Chandigarh: आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन का बड़ा फैसला, होगा क्रिमिनल बैकग्रांड चेक
Chandigarh: चंडीगढ़ प्रशासन ने बढ़ती आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए किराएदारों और घरेलू सहायक का डाटा जुटाने की योजना तैयार कर है। इस संबंध में प्रशासन ने आदेश जारी कर सभी को एक सप्ताह तक जरूरी डाटा पुलिस थानों में जमा कराने का निर्देश दिया। आदेश न मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।
चंडीगढ़ क्रिमिनल बैकग्रांड चेक अभियान शुरू
- पुलिस जुटा रही किराएदारों और घरेलू सहायक का डाटा
- एक सप्ताह के अंदर स्थानीय थानों में कागजात जमा करने का निर्देश
- आदेश उल्लंघना पर होगी धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई
Chandigarh: चंडीगढ़ में लगातार बढ़ती आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ी योजना तैयार की है। पुलिस-प्रशासन अब चंडीगढ़ में रहने वाले हर बाहरी व्यक्ति का डाटा जुटाने का प्लान बनाया है। इसमें घरों में रहने वाले किराएदारों से लेकर घरों में घरेलू सहायक के तौर पर काम करने वाले लोग तक शामिल है। प्रशासन ने आदेश जारी कर सभी मकान मालिकों और घरेलू सहायक रखने वाले लोगों को एक सप्ताह में संबंधित जानकारी जमा कराने का निर्देश दिया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि किरायेदार या नौकर के रूप में असामाजिक तत्व शहर में आपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं।
चंडीगढ़ के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह की तरफ से जारी आदेश में लोगों से कहा गया है कि वे स्थानीय थानों में एक सप्ताह के अंदर जानकारी पुलिस को मुहैया कराएं। इसके साथ ही सख्त चेतावनी दी गई है कि, इन आदेशों का उल्लंघना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के यह आदेश 20 मार्च, 2023 तक लागू रहेगा। इस आदेश में यह भी कहा गया है कि मकान मालिकों समेत अन्य रिहायशी जगहों के मालिक अपनी जगह किराए पर देने के बाद उस व्यक्ति पर आवश्यक निगरानी जरूर रखें। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि, कोई समाज-विरोधी तत्व या अपराधी आम किराएदार बन कर किसी को कोई नुकसान न पहुंचा सके।
रजिस्ट्रेशन न करवाने का अपराधी उठाते हैं फायदा प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार अभी ज्यादातर लोग पीजी, किराएदारों और नौकरों की रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रहे हैं। जिसकी वजह से पुलिस को इनके बारे में जानकारी नहीं मिल पाती। आपराधिक प्रवृति के लोग किरायेदार के तौर पर रूम लेकर रहते हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। बीते दिनों सेक्टर 34 की एक कोठी में नौकरानी के रूप में कार्य कर रही एक महिला ने बुजुर्ग मकान मालिक और उसकी पत्नी को बेहोश कर लाखों रुपये कीमत के गहने लूट कर फरार हो गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि नौकरानी के रूप में काम कर रही महिला लूटपाट करने वाली एक आपराधिक गैंग की सदस्य थी। यह गैंग इस तरह के वारदात को अंजाम देता था। यह गैंग अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited