दिल्ली में CNG पंप दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में सीएनजी पंप दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपियों ने प्लानिंग के तहत इस ठगी को अंजाम दिया।

सांकेतिक फोटो।

दिल्ली पुलिस ने सीएनजी पंप उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पेट्रोलियम मंत्रालय के एक पूर्व संविदा कर्मचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जालसाजों ने सीएनजी पंप स्थापित करने की आड़ में एक व्यक्ति से 2.39 करोड़ रुपये की ठगी की। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने विभिन्न 'फर्जी' बैंक खातों के जरिए 1.79 करोड़ रुपये और 60 लाख रुपये नकद प्राप्त किए थे।

सीएनजी पंप के नाम पर ठगी

पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ) हेमंत तिवारी ने कहा, "इस वर्ष 27 मार्च को शिकायतकर्ता ने आईएफएसओ विशेष प्रकोष्ठ से संपर्क किया और बताया कि उसकी जमीन पर सीएनजी पंप लगाने का वादा करने वाले व्यक्तियों ने उससे 2.39 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।"

अधिकारी ने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह पेट्रोल या सीएनजी पंप आवंटन की प्रक्रियाओं के बारे में इंटरनेट पर जानने का प्रयास कर रहा था और इस दौरान दो व्यक्तियों (अमरेंद्र और अमित पांडे) ने उससे संपर्क करके खुद को एक गैस कंपनी का समन्वयक और एजेंट बताया।

End Of Feed