दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम का एक्शन, 3.3 KG कोकीन जब्त; यहां सप्लाई की थी तैयारी

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 46 करोड़ से ज्यादा की कोकीन जब्त की है। कोकीन को एन्टेबे (युगांडा) से शारजाह के रास्ते नई दिल्ली लाया गया। इसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी में नशे का जाल फैलाना बताया जा रहा है।

Customs seizes cocaine at IGI airport

(सांकेतिक फोटो)

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के पास से 3.3 किलो कोकीन जब्त की है। इस कोकीन की कीमत 46.44 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कोकीन को एन्टेबे (युगांडा) से शारजाह के रास्ते नई दिल्ली लाया गया। इसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी में नशे का जाल फैलाना बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी भारतीय नागरिक 23 साल का है। दरअसल, फ्लाइट नंबर जी9-463 से यात्रा कर युवक एन्टेबे (युगांडा) से शारजाह होते हुए नई दिल्ली पहुंचा था। एयरपोर्ट पर युवक जब ग्रीन चैनल से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों को उसकी गतिविधियां असामान्य लगीं। शक के आधार पर अधिकारियों द्वारा उसे तुरंत रोका गया और उसका बैग स्कैन किया गया। एक्स-रे जांच में उसके बैग में कुछ संदिग्ध दिखा।

जांच को और गंभीरता से लेते हुए युवक को तत्काल प्रिवेंटिव रूम ले जाया गया, जहां दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उसके सामान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बैग के किनारों में छिपाए गए छह पैकेट मिले, जिनमें सफेद रंग का पाउडर था। अधिकारियों को शक हुआ कि यह मादक पदार्थ हो सकता है। ऑफिस में मौजूद एनडीपीएस फील्ड टेस्ट किट से जांच करने पर पाउडर कोकीन निकला।

जब्त कोकीन का कुल वजन पॉलीथिन सहित 3.616 किलोग्राम था, जबकि शुद्ध वजन 3.317 किलोग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की कीमत 46.44 करोड़ रुपये आंकी गई है। यात्री को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और एनडीपीएस एक्ट व कस्टम एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। जांच एजेंसियां पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर यह खेप किसके इशारे पर भारत लाई जा रही थी। इसके पीछे कौन-कौन शामिल हैं। हालांकि, कस्टम विभाग ने इसे एक और सफल ऑपरेशन बताते हुए कहा कि वे देश की हवाई सीमाओं को सुरक्षित और राष्ट्र को नशे से मुक्त रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited