साइबर फ्रॉड का अड्डा जामताड़ा : फर्जी बैंककर्मी बनकर 10 लाख की ठगी, छह आरोपी गिरफ्तार और 22 हजार सिमकार्ड बरामद

Cyber Fraud Case : झारखंड के जामताड़ा में साइबर फ्रॉड करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। इसके तहत दिल्‍ली पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 22 हजार सिम कार्ड बरामद किए हैं।

साइबर फ्रॉड (सांकेतिक चित्र)।

Cyber Fraud Case : दिल्ली पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा में स्थित एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम देने वाला ये गिरोह फर्जी बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को ठगने का काम करता था। दिल्‍ली पुलिस ने इस गिरोह के कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 22 हजार सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।

संबंधित खबरें

10 लाख रुपये की हुई थी ठगी

संबंधित खबरें

आउटर नॉर्थ जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह के मुताबिक, दुबई निवासी एक शख्‍स ने बताया कि उनकी बेटी दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की छात्रा है, उससे मिलने के लिए वे दिल्‍ली आए हुए हैं। जब बेटी ने पासबुक अपडेट कराने की बता कही तो उन्‍होंने कस्‍टमर केयर का नंबर इंटरनेट पर सर्च किया। तभी एक युवक ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए उनसे बात की और लिंक भेजकर उनके फोन पर एसबीआई एनीडेस्‍क को इंस्‍टॉल करने के लिए कहा। उनके ऐसा करते ही आरोपियों ने कॉल को आगे ट्रांसफर करने की बात कही जिसके साथ ही नेट बैंकिग को लॉगइन करा खाते से 10 लाख रुपये निकाल लिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed