Delhi: दिल्ली के विकास को डीडीए के मास्टरप्लान-2041 से मिलेगी रफ्तार, ड्राफ्ट को मिली मंज़ूरी, जानें क्या है खास

Delhi: राजधानी दिल्‍ली की सूरत बदलने वाली मास्टरप्लान-2041 के ड्राफ्ट को डीडीए से मंजूरी मिल गई है। यह मास्टरप्लान अगले 18 साल तक दिल्‍ली को वर्ल्‍ड लेवल सिटी बनने में मदद करेगा। इस ड्राफ्ट को दिल्‍ली के विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ग्रीन इकोनॉमी, पर्यावरण, लैंड पूलिंग और इस शहर को रिजनरेट करने के मकसद से तैयार किया गया है।

Delhi Masterplan-2041

दिल्‍ली के विकास को मास्टरप्लान-2041 देगा गति

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • ड्राफ्ट को भेजा गया मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर
  • मंजूरी मिलते ही जारी कर दिया जाएगा इसका नोटिफिकेशन
  • ड्राफ्ट मास्टरप्लान-2041 को 10 चैप्टर में बांट कर होगा विकास

Delhi: राजधानी दिल्‍ली की सूरत बदलने वाली है। डीडीए ने मास्टरप्लान-2041 के ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी है। यह मास्टरप्लान अगले 18 साल तक दिल्‍ली के विकास को गति देने और इस शहर को डेवलप करने में मदद करेगा। मास्‍टरप्‍लान ड्रॉप्‍ट को मंजूरी देने के लिए एलजी वीके सक्सेना की अध्‍यक्षता में बैठक हुई थी। एलजी ने कहा कि इस मास्‍टरप्‍लान को दिल्‍ली के विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ग्रीन इकोनॉमी, पर्यावरण, लैंड पूलिंग और इस शहर को रिजनरेट करने के मकसद से तैयार किया गया है। डीडीए से मंजूरी के बाद अब इस ड्राफ्ट को मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर के पास भेजा गया है, वहां से मंजूरी मिलते ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

बता दें कि राजधानी दिल्‍ली के ड्राफ्ट मास्टरप्लान-2041 को 10 चैप्टर में बांटा गया है। इस मास्‍टरप्लान के तीन प्रमुख लक्ष्य हैं। सबसे पहला यहां के करोड़ों लोगों को स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करवाना, शहर की इकोनॉमी को बढ़ाना और इस शहर को रहने के लिहाज से विश्‍व के अच्छे शहरों की तरह डेवलप करना है। इस मास्‍टर प्‍लान में शहर की हरियाली और वातावरण पर खास ध्यान दिया गया है। इसमें दिल्‍ली के बायोडायवर्सिटी पार्क, झीलों और तलाबों को पुनर्जीवित करना, नालों को कवर कर उन्‍हें सुंदर बनाने और साइकलिंग और पैदल चलने वाले लोगों को बेहतर रास्‍ता देने की योजना तैयार की गई है।

ड्राफ्ट मास्टर प्लान-2041 की यह हैं खास बातेंइस मास्‍टर प्‍लान में दिल्‍ली के अंदर साइबर हब, आईटी हब, आर एंड डी फैसिलिटी और नॉलेज बेस्ड इंडस्ट्री विकसित करने का प्रस्ताव है। यह सभी इंडस्ट्री हाईटेक और सर्विस बेस्ड होंगी। इसके अलावा यहां पर बिजनेस प्रमोशन डिस्ट्रिक्स, टीओडी डिस्ट्रिक्ट सेंटर्स को अत्याधुनिक बनाना और स्ट्रैटजी हब और सेंटर डिवेलप करने प्रस्ताव भी है। दिल्‍ली में सिटी हब, नाइट टाइम सर्किट और प्‍लाजा डिवेलप करने के साथ नाइट टाइम इकोनॉमी को बढ़ावा देने की भी योजना बनाने की योजना बनाई गई है। साथ ही मास्‍टर प्‍लान में दिल्‍ली के हेरिटेज जोन, कल्चरल हब, ऑर्कोलॉजिकल पार्क और अन्य संरक्षित बिल्डिंगों के लिए भी नियम तय किए गए हैं, ताकि विकास के साथ यहां पर इतिहास और कल्चर को भी बढ़ावा मिल सके। दिल्‍ली में नॉन ओनरशिप, रेंटल हाउसिंग और अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स को डिवेलप करने के साथ सर्विस अपार्टमेंट, स्टूडेंट और हाउसिंग जैसी सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा। दिल्‍ली में कल्चरल और एंटरटेनमेंट के लिए एक कॉरिडोर भी बनाया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited