द्वारका हाउसिंग स्कीम का ड्रॉ आज से शुरू

Dwarka Housing Scheme 2024: दिल्ली में अपना सपनों का घर लेने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। डीडीए द्वारा द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के माध्यम से फ्लैटों की ई-नीलामी आज से शुरू हो गई है। इन फ्लैटों की नीलामी 2 सत्र में की जाएगी।

द्वारका हाउसिंग स्कीम का ड्रॉ आज से शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Dwarka Housing Scheme 2024: दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत फ्लैटों की ई-नीलामी आज, मंगलवार 24 सितंबर से शुरू हो गई है। अगर आप भी दिल्ली में अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है। दिल्ली के द्वारका में आप भी अपने सपनो का घर बना सकते हैं। द्वारका हाउसिंग स्कीम के माध्यम से करीब 173 यूनिट बेची जाएगी। इतना ही नहीं इसके अलावा डीडीए सस्ता घर योजना के तहत सस्ती दरों पर डीडीए ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के 7,124 अपार्टमेंट ऑफर कर रहा है। आइए आपको हाउसिंग स्कीम 2024 के दिन, समय और प्रक्रिया के बारे में बताएं।

हाउसिंग स्कीम में इस तरह के फ्लैट की होगी ई-नीलामी

मिली जानकारी के अनुसार, डीडीए द्वारा हाउसिंग स्कीम के तहत होने वाली ई-नीलामी में पेंटहाउस, सुपर एचआईजी, एचआईजी और एमआईजी श्रेणी के फ्लैटों की नीलामी की जाएगी। ये नीलामी केवल दो दीन तक चलेगी। अगर आप भी द्वारका में अपने सपनों का घर पाना चाहते हैं तो ई-नीलामी की प्रक्रिया में शामिल होकर अपने सपनों का घर खरीदें।

ये भी पढे़ं-

End Of Feed