DDA Housing Scheme: दिल्ली में मकान खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, तो खरीदें रेडी टू मूव हाउस
DDA Housing Scheme: डीडीए ने फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम निकाली है। दिल्ली में अपना सपनों का घर लेने की इच्छा रखने वाले लोगों डीडीए के रेडी टू मूव हाउस खरीद सकते हैं।
डीडीए हासिंग स्कीम
यहां मिलेंगे रेडी टू मूव हाउस
दिल्ली के रोहिणी (Rohini) इलाके में डीडीए के रेडी टू मूव 838 एलआईजी फ्लैट हैं। इसके अलावा 107 एलआईजी फ्लैट सिरसपुर (Siraspur) में और 89 एलआईजी फ्लैट लोकनायपुरम (Loknayak Puram) में स्थित है। बता दें कि रोहणी में फ्लैट की कीमत 14.1 लाख रुपये से शुरू है। वहीं सिरसपुर में 17.14 लाख रुपये और लोकनायक पुरम में 27 लाख रुपये से फ्लैट की कीमत शुरू होगी। इन स्थानों के अलावा रामगढ़ (Ramgarh) में भी डीडीए के करीब 211 फ्लैट हैं और इन फ्लैटों पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट भी उपलब्ध है। बता दें कि ये जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के करीब स्थित है। इस फ्लैट की कीमत 13.1 से 14.5 लाख रुपये से शुरू है। एलआईजी फ्लैट का अर्थ टू रूम प्लस लिविंग रूम है।
इन लोगों को लिए है स्पेशल स्कीम
जानकारी के अनुसार, डीडीए के फेस्टिवल स्पेशल ऑफर में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक स्पेशल स्कीम भी है। ये स्कीम खास तौर पर नरेला सेक्टर ए1-4 पैक्ट 1ए, 1बी, 1सी में 2 बीएचके फ्लैट के लिए है। यहां करीब 445 फ्लैट उपलब्ध है और इनकी कितम 75 लाख रुपये तक की है। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय निकायों, पीएसयू और स्वायत्त निकायों में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को फ्लैटों पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited