DDA Housing Scheme: दिल्ली में मकान खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, तो खरीदें रेडी टू मूव हाउस

DDA Housing Scheme: डीडीए ने फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम निकाली है। दिल्ली में अपना सपनों का घर लेने की इच्छा रखने वाले लोगों डीडीए के रेडी टू मूव हाउस खरीद सकते हैं।

डीडीए हासिंग स्कीम

DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा कई फ्लैट स्कीम निकाली जा रही हैं। हाल ही में डीडीए ने रेडी टू मूव हाउस की एक स्कीम निकाली है। अगर आप भी डीडीए के फ्लैट खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये स्कीम आपके लिए ही है। आपको घर खरीदने के बाद मूव करने के लिए लंबे समय का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होगी। रेडी टू मूव हाउस डीडीए द्वारा फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत निकाले गए हैं। दिल्ली में अपने सपनों का घर बनाने वाले लोगों के लिए ये एक अच्छा अवसर है। डीडीए रेडी टू मूव फ्लैट खरीदने के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। आइए आपको फ्लैट की संख्या, उनकी लोकेशन, कीमत आदि से संबंधित अधिक जानकारी दें...

यहां मिलेंगे रेडी टू मूव हाउस

दिल्ली के रोहिणी (Rohini) इलाके में डीडीए के रेडी टू मूव 838 एलआईजी फ्लैट हैं। इसके अलावा 107 एलआईजी फ्लैट सिरसपुर (Siraspur) में और 89 एलआईजी फ्लैट लोकनायपुरम (Loknayak Puram) में स्थित है। बता दें कि रोहणी में फ्लैट की कीमत 14.1 लाख रुपये से शुरू है। वहीं सिरसपुर में 17.14 लाख रुपये और लोकनायक पुरम में 27 लाख रुपये से फ्लैट की कीमत शुरू होगी। इन स्थानों के अलावा रामगढ़ (Ramgarh) में भी डीडीए के करीब 211 फ्लैट हैं और इन फ्लैटों पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट भी उपलब्ध है। बता दें कि ये जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के करीब स्थित है। इस फ्लैट की कीमत 13.1 से 14.5 लाख रुपये से शुरू है। एलआईजी फ्लैट का अर्थ टू रूम प्लस लिविंग रूम है।

इन लोगों को लिए है स्पेशल स्कीम

जानकारी के अनुसार, डीडीए के फेस्टिवल स्पेशल ऑफर में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक स्पेशल स्कीम भी है। ये स्कीम खास तौर पर नरेला सेक्टर ए1-4 पैक्ट 1ए, 1बी, 1सी में 2 बीएचके फ्लैट के लिए है। यहां करीब 445 फ्लैट उपलब्ध है और इनकी कितम 75 लाख रुपये तक की है। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय निकायों, पीएसयू और स्वायत्त निकायों में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को फ्लैटों पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

End Of Feed