Delhi News: डीडीए का नया प्लान, मिनी सिटी के तौर पर डेवलप होंगे 5 जोन, इन लोगों को मिलेगा लाभ

Delhi News: दिल्‍ली विकास प्राधिकरण द्वारा दिल्ली में मिनी सिटी विकास के लिए 5 जोन प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्लान से करीब 85 लाख लोगों को फायदा होगा।

DDA New Plan 5 Zones Will be Developed as Mini Cities in Delhi Check Details Here

डीडीए का 5 जोन मिनी सिटी का प्लान

Delhi News: दिल्ली के विकास को और अधिक बढ़ाने की तैयारी में है दिल्ली विकास प्राधिकरण - डीडीए। इस संबंध में डीडीए एक नया प्लान लेकर आया है, जिसके तहत दिल्ली में मिनी सिटी का विकास किया जाएगा। मिनी सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 5 जोन को चुना गया है। जानकारी के अनुसार डीडीए के इस प्लान से 85 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। ये प्लान लैंडपूलिंग पॉलिसी के तहत तैयार किया गया है और इस पॉलिसी के माध्यम से करीब 85 लाख की आबादी को बसाया जाएगा। ये मिनी सिटी हर प्रकार की सुविधा सो लैस होगी। इसमें स्कूल, कॉलेज, पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन आदि शामिल होंगे। इस प्लान को पूरा करने के लिए डीडीए प्रशासनिक इमारतों के निर्माण के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखेगी। आइए आपको डीडीए के प्लान के बारे में बताएं...

पांच जोन में बनाए जाएगी मिनी सिटी

एक अधिकारी द्वारा दी जानकारी के अनुसार पांच जोन बनाए जाएंगे। इन जोन को 138 सेक्टरों में बांटा जाएगा। डीडीए के इस प्लान में एक नहीं कई जमीनों के मालिक भी शामिल होंगे। इसके आधार पर प्लान की सहभागिता भूमि मालिक 60 और डीडीए 40 प्रतिशत की होगी। अधिकारी ने ये भी बताया कि सभी जोनों में 500 से अधिक स्कूलों का निर्माण किया जाएगा। इसी के साथ जानकारी मिली है की डीडीए ने सेक्टर 8 बी और पी-2 जोन के निर्माण के लिए जमीन मालिकों की एसोसिएशन को पत्र लिख दिया गया है।

40 प्रतिशत जमीन का इस्तेमाल

अधिकारी के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन मालिकों को संघ को 40 प्रतिशत जमीन सौंपनी होगी। बची हुई 60 प्रतिशत जमीन पर डीडीए द्वारा फ्लैट का निर्माण किया जाएगा, जिसकी अनुमति लेनी आवश्यक है। बता दें कि 40 प्रतिशत जमीन में 12 प्रतिशत सड़क निर्माण, 16 प्रतिशत हरित क्षेत्र का निर्माण, 8 प्रतिशत में लोगों की सुविधा के लिए विभाग और कार्यालय और शेष 4 प्रतिशत जमीन में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा। इस प्रकार से डीडीए के प्लान से 85 लाख लोगों को फायदा होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited