होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

DTC की पुरानी बस में खाने का लुत्फ; यमुना किनारे बनेगा अपनी तरह का खास रेस्त्रां

दिल्ली में प्लेन और ट्रेन रेस्टोरेंट पहले से है। लेकिन अब डीडीए दिल्ली में बस रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी में जुट गई है। दिल्लीवासी अब यमुना किनारे डीटीसी की बसों में बैठकर खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। आइए आपको डीडीए की इस योजना के बारे में बताएं -

DTC Bus ResturantDTC Bus ResturantDTC Bus Resturant

DTC की पुरानी बस में खाने का लुत्फ

Delhi: प्लेन और ट्रेन रेस्टोरेंट के बाद दिल्ली में अब बस रेस्टोरेंट शुरू होने जा रहा है। दिल्लीवासी बसों के अंदर बैठकर खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। इस रेस्टोरेंट की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे यमुना किनारे तैयार किया जाएगा। यमुना नदी के नजारे के साथ आप स्वादिष्ट खाना इंजॉय कर पाएंगे। बस रेस्टोरेंट बनाने की इस योजना को दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए द्वारा बनाया जाएगा। आइए आपको बताएं क्या है बस रेस्टोरेंट का कांसेप्ट-

यमुना किनारे खुलेगा बस रेस्टोरेंट

डीडीए के उद्यान विभाग द्वारा यमुना किनारे खुलने वाले बस रेस्टोरेंट उसकी 'एक पंथ दो काज' वाली योजना से जुड़ी है। बता दें कि बस में सीटिंग एरिया के साथ किचन भी होगा। बस रेस्टोरेंट बनाने के लिए डीडीए द्वारा डीटीसी की सीएनजी एसी लो फ्लोर बस का प्रयोग किया जाएगा। रेस्टोरेंट उन बसों में खोला जाएगा जो अपनी उम्र पूरी कर चुकी हैं। इससे बसों का भी उपयोग हो जाएगा और लोगों के लिए एक रेस्टोरेंट भी तैयार हो जाएगा, जो यमुना किनारे आकर्षण के केंद्र के रूप में उभरेगा।

कश्मीरी गेट के पास खुलेगा पहला रेस्टोरेंट

जानकारी के लिए बता दें कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहला रेस्टोरेंट कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास स्थित यमुना घाट में खोला जाएगा। बस अब डीडीए द्वारा इस योजना के लिए एजेंसी को फाइनल करना रह गया है।

End Of Feed