दिल्ली में अपने DDA फ्लैट का सपना होगा साकार, ई-नीलामी के लिए हो जाएं तैयार
दिल्ली में आपके अपने DDA फ्लैट का सपना अब जल्द ही सच होने वाला है। इसके लिए डीडीए ने तैयारियां भी कर ली हैं। आगामी 18 फरवरी से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मौजूद इन 110 फ्लैटों की ई-नीलामी शुरू हो जाएगी।

दिल्ली में डीडीए फ्लैट खरीदने का सुनहरा अवसर
‘एक बंगला बने न्यारा…’ ये सपना गुजरे जमाने की बात हो गई है। दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों में तो अब सपनों का फ्लैट मिलना भी सपना ही हो गया है। लेकिन अगर आपने दिल्ली में अपना फ्लैट लेने का सपना देखा है तो आपका यह सपना जल्द ही DDA यानी दिल्ली विकास प्राधिकरम पूरा करने जा रहा है। जी हां, दिल्ली में DDA की 110 फ्लैट की ई-नीलामी होने जा रही है। तो फिर देर किस बात की। जल्दी से दिल्ली में अपने फ्लैट के सपने को पूरा करने के लिए इस ई-नीलामी में शामिल हों। बाकी सब डिटेल हम यहां दे ही रहे हैं।
दिल्ली विकास प्राधिकरण एक विशेष आवासीय योजना के तहत 110 फ्लैटों की ई-नीलामी करेगा। इस योजना के तहत 1BHK के LIG फ्लैट से लेकर 3BHK के HIG फ्लैट भी शामिल होंगे।
कब शुरू होगी ई-नीलामी
आपके पास DDA की इस ई-नीलामी में शामिल होने का सुनहरा अवसर है। इसके तहत फ्लैटों की ई-नीलामी मंगलवार 18 फरवरी से शुरू होगी। इससे पहले आवेदकों को फ्लैट खरीद से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया को गुरुवार 17 फरवरी शाम 6 बजे तक पूरा करने का समय दिया गया है।
ये भी पढ़ें - क्या रखा है कजाकिस्तान में, जब इतना खूबसूरत शहर है अपने हिंदुस्तान में
कितनी बयाना राशि जमा करनी होगी
कल यानी मंगलवार 11 फरवरी को भी बड़ी संख्या में घर खरीददारों ने DDA की वेबसाइट पर ई-नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया। दैनिक हिन्दुस्तान के अनुसार कई घर खरीददारों ने फ्लैट खरीदने के लिए बयाना भी जमा कर दिया। LIG के लिए 4 लाख रुपये, MIGफ्लैटों के लिए 10 लाख रुपये और HIG फ्लैटों के लिए 15 लाख रुपये बयाना राशि तय की गई है।
कितने के हैं फ्लैट
110 फ्लैटों के लिए मंगलवार तक 2 हजार से ज्यादा लोगों ने फ्लैट खरीदने का रजिस्ट्रेशन कर लिया था। इस योजना के तहत LIG फ्लैट की कीमत 28 लाख से 62 लाख रुपये के बीच रखी गई है। MIG फ्लैट खरीदने के लिए आपको 85 लाख से 1.48 करोड़ रुपये तक तैयार रखने चाहिए और HIG फ्लैट के लिए 1.28 करोड़ से 1.94 करोड़ रुपये तक तैयार रखने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Pink Bus: खास बसों में सफर करेंगी बिहार की बहनें! 6 शहरों के लिए पिंक सेवा शुरू; बेस्ट है किराया-फीचर और सिक्योरिटी

बांका में गैंगवार : दबदबा कायम करने के लिए हिस्ट्रीशीटर को पीट-पीटकर मार डाला; फायरिंग की आवाज से दहशत में लोग

सांगानेर में देश की पहली ओपन जेल में बनेगा 300 बेड का अस्पताल

एक झपकी ने निगल ली 3 जिदंगी, तेज रफ्तार ट्रक में भिड़ी DCM; 27 लोगों की हालत गंभीर

नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को देते थे झांसा, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 14 को धर दबोचा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited