होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दिल्ली में अपने DDA फ्लैट का सपना होगा साकार, ई-नीलामी के लिए हो जाएं तैयार

दिल्ली में आपके अपने DDA फ्लैट का सपना अब जल्द ही सच होने वाला है। इसके लिए डीडीए ने तैयारियां भी कर ली हैं। आगामी 18 फरवरी से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मौजूद इन 110 फ्लैटों की ई-नीलामी शुरू हो जाएगी।

DDA FlatsDDA FlatsDDA Flats

दिल्ली में डीडीए फ्लैट खरीदने का सुनहरा अवसर

‘एक बंगला बने न्यारा…’ ये सपना गुजरे जमाने की बात हो गई है। दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों में तो अब सपनों का फ्लैट मिलना भी सपना ही हो गया है। लेकिन अगर आपने दिल्ली में अपना फ्लैट लेने का सपना देखा है तो आपका यह सपना जल्द ही DDA यानी दिल्ली विकास प्राधिकरम पूरा करने जा रहा है। जी हां, दिल्ली में DDA की 110 फ्लैट की ई-नीलामी होने जा रही है। तो फिर देर किस बात की। जल्दी से दिल्ली में अपने फ्लैट के सपने को पूरा करने के लिए इस ई-नीलामी में शामिल हों। बाकी सब डिटेल हम यहां दे ही रहे हैं।

दिल्ली विकास प्राधिकरण एक विशेष आवासीय योजना के तहत 110 फ्लैटों की ई-नीलामी करेगा। इस योजना के तहत 1BHK के LIG फ्लैट से लेकर 3BHK के HIG फ्लैट भी शामिल होंगे।

कब शुरू होगी ई-नीलामी

आपके पास DDA की इस ई-नीलामी में शामिल होने का सुनहरा अवसर है। इसके तहत फ्लैटों की ई-नीलामी मंगलवार 18 फरवरी से शुरू होगी। इससे पहले आवेदकों को फ्लैट खरीद से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया को गुरुवार 17 फरवरी शाम 6 बजे तक पूरा करने का समय दिया गया है।

End Of Feed