Majnu ka Tila: दिल्ली के मजनू का टीला में 'अतिक्रमण' को लेकर अभियान चलाने जा रहा DDA

encroachment in Majnu ka Tila Delhi: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीडीए ने अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया है।

मजनू का टीला अतिक्रमण (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  1. मजनू का टीला गुरुद्वारा के दक्षिण में यमुना बाढ़क्षेत्र पर अतिक्रमण के खिलाफ 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान
  2. अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार और रविवार को तोड़फोड़ अभियान चलाने का प्रस्ताव है।'
  3. मजनू का टीला में ज्यादातर पाकिस्तानी से आये हिंदू रह रहे हैं

encroachment in Majnu ka Tila: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) 13 और 14 जुलाई को मजनू का टीला गुरुद्वारा के दक्षिण में यमुना बाढ़क्षेत्र पर अतिक्रमण के खिलाफ 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान चलायेगा। डीडीए ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी।मजनू का टीला इलाके में रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्हें बृहस्पतिवार देर शाम डीडीए से ये नोटिस मिला।

मजनू का टीला में ज्यादातर पाकिस्तानी से आये हिंदू रह रहे हैं।नोटिस के अनुसार, मजनू का टीला इलाके में गुरुद्वारा के दक्षिण में डीडीए की जमीन पर अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए। याचिकाकर्ता ने गुरुद्वारा को छोड़कर बाकी की जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

यमुना बाढ़क्षेत्र पर अतिक्रमण के खिलाफ 13 और 14 जुलाई को तोड़फोड़ अभियान

नोटिस में इस कदम के पीछे राष्ट्रीय हरित अधिकरण के तीन अप्रैल के आदेश और दिल्ली उच्च न्यायालय के 12 मार्च के आदेश का हवाला दिया गया है।नोटिस के मुताबिक, 'मजनू का टीला गुरुद्वारा के दक्षिण में यमुना बाढ़क्षेत्र पर अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार और रविवार को तोड़फोड़ अभियान चलाने का प्रस्ताव है।'

End Of Feed