डीडीसी वाइस चेयरमैन का कमरा सील, 'जास्मीन शाह को काम करने से रोकें दिल्ली के सीएम'

दिल्ली सरकार और एलजी वी के सक्सेना के बीच एक बार फिर तकरार की संभावना बढ़ गई है। एलजी वी के सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल से कहा कि वो डीडीसी वाइस चेयरमैन जास्मीन शाह को काम करने से रोकें।

jasmin shah

जास्मीन शाह, डीडीसी के वाइस चेयरमैन

दिल्ली के एलजी और आप सरकार के बीच जंग नई नहीं है। केजरीवाल सरकार का आरोप है कि किसी खास इशारे पर कामकाज को रोकने की कोशिश हो रही है। विवाद की इस कड़ी में डीडीसी यानी डॉयलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन का मामला गरमाया हुआ है। आरोप है कि डीडीसी के वाइस चेयरमैन दफ्तर का इस्तेमाल राजनीतिक कार्यों के लिए कर रहे हैं। एल जी वी के सक्सेना ने जास्मीन शाह को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएम केजरीवाल को निर्देश दिया है कि वो जास्मीन शाह को काम करने से रोकें। इसके साथ ही डीडीसी वाइस चेयरमैन के रूप में जो सुविधाएं मिलती हैं उनका इस्तेमाल ना करें। यह तब तक के लिए लागू होगा जबतक सीएम केजरीवाल कोई फैसला नहीं कर लेते। इन सबके बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सबसे कम समय में सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी बन गई है।

एलजी सचिवालय को मिली थी शिकायत

एलजी सचिवालय को दिल्ली सरकार द्वारा बीएसईएस डिस्कॉम को दी जाने वाली बिजली सब्सिडी में कथित अनियमितता और विसंगतियों को लेकर एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि जास्मीन शाह और आप के एक राज्यसभा सांसद के बेटे ने बड़ा घोटाला किया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह भी आरोप लगा कि केजरीवाल सरकार ने अनिल अंबानी समूह के स्वामित्व वाले निजी डिस्कॉम, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के निदेशक नियुक्त किए थे। इन निजी डिस्कॉम में दिल्ली सरकार की 49 फीसदी हिस्सेदारी है। इससे पहले बीजेपी सांसद परवेश सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि डीडीडीसी के उपाध्यक्ष के रूप में काम करते हुए शाह ने राजनीतिक लाभ के लिए आम आदमी पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में काम किया था जो प्रक्रियाओं का उल्लंघन है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited