दिल्ली में फिर 'करेंट' से मौत, NDLS रेलवे स्टेशन के बाद अब एलएनजेपी अस्पताल

LNJP Hospital News: बात पिछले महीने की है जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक महिला की मौत करेंट लगने से हो गई। अब एक बार फिर करेंट से मौत हुई है फर्क सिर्फ इतना कि वो एक अस्पताल है जिसका नाम एलएनजेपी है।

LNJP Hospital News: अब इसे लापरवाही ना कहा जाए तो क्या कहा जाए। दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल की नई बिल्डिंग के बेसमेंट में एक शख्स की ंमौत हो गई। वजह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसी है। जिस तरह से पानी में करेंट आने की वजह से महिला टीचर अपनी जान गंवा बैठीं। ठीक वैसे ही बिहार के रहने वाले शख्स की जान चली गई। नई बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भरा था और करेंट पानी में फैल गया। इस मामले में गैर इरादन हत्या का केस दर्ज किया गया है और किसकी लापरवाही से मौत हुई उसकी जांच भी की जा रही है। अस्पताल प्रशासन की तरफ से हादसे के लिए अफसोस जताया गया है। लेकिन सवाल यह कि बार बार हो रहे इन हादसों से प्रशासनिक अमले पर फर्क क्यों नहीं पड़ता। सरकारें लोगों की बेहतरी के लिए तरह तरह के दावे कर रही हैं। ये बात अलग है कि तस्वीर वही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मामले में लापरवाही बरतने वाले सीनियर इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लेकिन जिस तरह एक और घटना सामने आई भले ही उसका रेलवे से किसी तरह का लेना देना ना हो। सवाल तो उठ खड़ा होता है कि आखिर सरकार के रहते हुए प्रशासनिक अमला बेलगाम क्यों हो जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed