दिल्लीवासियों का इंतजार खत्म.. अगले दो हफ्ते में सड़कों पर दौड़ेगी 150 मोहल्ला बसें
Delhi Mohalla Bus: दिल्ली में जल्द ही मोहल्ला बसों की शुरुआत होने वाले है। आने वाले दो हफ्तों में मोहल्ला बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। दिल्ली की सीएम आतिशी ने बताया कि मोहल्ला बसें अगले दो हफ्तों में चलना शुरू हो जाएंगी। लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए दिल्ली में 2 हजार से अधिक मोहल्ला बसों को चलाया जाएगा
दिल्ली की मोहल्ला बस
Delhi Mohalla Bus: दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। मोहल्ला बसों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। अगले दो हफ्तों में दिल्ली की सड़कों पर 150 मोहल्ला बसें चलना शुरू हो जाएंगी। दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि मोहल्ला बसों का दो रूटों पर ट्रायल हो चुका है। ये बसे दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाई जाएंगी।
लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए बस सेवा
दिल्ली में रहने वाले लोग जो ऑफिस जाने के लिए डीटीसी बसों का प्रयोग करते हैं, उन्हें दिल्ली सरकार ने मोहल्ला बस का तोहफा दिया है। 9 मीटर की इन छोटी बसों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत शुरू किया जा रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने 150 मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया। 9 मीटर की ये ध्वनिरहित बसें भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए बनाई गई हैं, इनका ट्रायल पहले ही पूरा हो चुका है।
ये भी पढ़ें - Bihar Memu: बिहार में सफर को मिल रही धार, इतनी मेमू ट्रेनें भर रहीं रफ्तार; सस्ते किराये में करें दिनभर सैर
सीएम आतिशी ने किया बसों का निरीक्षण
बसों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली की अनूठी मोहल्ला बसें 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर बसें हैं। 150 बसों का पहला जत्था आ चुका है। ये बसें तैयार हैं और दो रूटों पर इनका ट्रायल भी हो चुका है। आज हम इन बसों और इनके चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण करने आए हैं। एक बार जब ये 150 बसें दिल्ली की सड़कों पर आ जाएंगी, तो ये मोहल्ला बसों के रूप में काम करेंगी, जो 9 मीटर लंबी हैं और भीड़भाड़ वाले इलाकों तक पहुंच सकती हैं, जहां 12 मीटर की बड़ी इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें नहीं जा सकती हैं।
2000 से अधिक मोहल्ला बसें चलेंगी
उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार ने यह पहल की है। दिल्ली में परिवहन हमेशा से एक समस्या रही है, खासकर लास्ट-माइल कनेक्टिविटी। मेट्रो का काफी विस्तार हुआ है, लेकिन मेट्रो स्टेशन से घर पहुंचना दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है। लास्ट-माइल कनेक्टिविटी समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली भर में 2,000 से अधिक ऐसी मोहल्ला बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि एम्स, आईएएनए, गोविंदपुरी जैसे इलाकों को इस मोहल्ला बसों से कवर किया जाएगा। इस बस में खास बात यह है कि जब तक बस के दरवाजे बंद नहीं होते हैं बस नहीं चलेगी। बस के अंदर आराम से सफर कर सकते हैं। 10 साल से दिल्ली सरकार जनता की सुविधा के लिए काम कर रही है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 04 December 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने जीना किया हराम, मुंबई में धुंध; जानें क्या आपके शहर का हाल
Chhattisgarh: सूरजपुर में तेज रफ्तार वाहन से टकराई कार, तीन लोगों की मौत
आज का मौसम, 4 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु, पुद्दुचेरी के बाद अब महाराष्ट्र में दिखेगा फेंगल तूफान का असर, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
Gold Price Today in Mumbai, 4 Dec-24: मुंबई में आज सोना-चांदी सस्ता है या महंगा, जानें ताजा रेट
गाजीपुर बॉर्डर पर थमी वाहनों की रफ्तार, रेंगती नजर आई गाड़ियां; इन रास्तों पर लगा लंबा जाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited