दिल्लीवासियों का इंतजार खत्म.. अगले दो हफ्ते में सड़कों पर दौड़ेगी 150 मोहल्ला बसें

Delhi Mohalla Bus: दिल्ली में जल्द ही मोहल्ला बसों की शुरुआत होने वाले है। आने वाले दो हफ्तों में मोहल्ला बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। दिल्ली की सीएम आतिशी ने बताया कि मोहल्ला बसें अगले दो हफ्तों में चलना शुरू हो जाएंगी। लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए दिल्ली में 2 हजार से अधिक मोहल्ला बसों को चलाया जाएगा

दिल्ली की मोहल्ला बस

Delhi Mohalla Bus: दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। मोहल्ला बसों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। अगले दो हफ्तों में दिल्ली की सड़कों पर 150 मोहल्ला बसें चलना शुरू हो जाएंगी। दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि मोहल्ला बसों का दो रूटों पर ट्रायल हो चुका है। ये बसे दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाई जाएंगी।

लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए बस सेवा

दिल्ली में रहने वाले लोग जो ऑफिस जाने के लिए डीटीसी बसों का प्रयोग करते हैं, उन्हें दिल्ली सरकार ने मोहल्ला बस का तोहफा दिया है। 9 मीटर की इन छोटी बसों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत शुरू किया जा रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने 150 मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया। 9 मीटर की ये ध्वनिरहित बसें भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए बनाई गई हैं, इनका ट्रायल पहले ही पूरा हो चुका है।

End Of Feed