दिल्लीः मिड डे मील के बाद सोया जूस पीने से सरकारी स्कूल के 70 स्टूडेंट्स बीमार, होने लगा पेट दर्द और उल्टी

Delhi Latest News in Hindi: सरकारी अधिकारी के अनुसार, ‘‘ सभी बच्चों की हालत स्थिर है। मध्याह्न भोजन प्रदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए चेतावनी दी गई है कि स्कूली बच्चों को उचित भोजन उपलब्ध कराया जाए। इस घटना में दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।’’

Delhi Latest News in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) खाने के बाद कथित तौर पर 70 स्टूडेंट्स बीमार हो गए। उन्हें इस दौरान पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। शुक्रवार (25 अगस्त, 2023) का यह पूरा मामला शहर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के तहत आने वाले डाबरी इलाके के स्कूल का है। समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में अफसरों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने मिड डे मील देने वाले प्रदाता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज सी के मुताबिक, शाम करीब छह बजे सागरपुर पुलिस थाने में पीसीआर कॉल आई थी। इस दौरान बताया गया कि सागरपुर के दुर्गापार्क में सर्वोदय बाल विद्यालय स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद छठी से आठवीं कक्षा के लगभग 70 लड़कों ने उल्टी होने की शिकायत की थी।

Delhi School

तस्वीर साभार : ANI
End Of Feed