बोनट पर 2-3 घंटे तक लटका रहा शख्स, सड़क पर दौड़ती रही कार, दिल्ली का मामला

बोनट पर लटके शख्स को लेकर कार करीब 2-3 किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ती रही। इसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

कार के बोनट पर 2-3 घंटे तक लटका रहा शख्स

Person Hanging on The Car Bonnet: राजधानी दिल्ली में बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार के बोनट पर एक शख्स खींचने का मामला सामने आया है। बोनट पर लटके शख्स को लेकर कार करीब 2-3 किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ती रही। इसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है।

संबंधित खबरें

पीड़ित कार ड्राइवर ने सुनाई आपबीती

संबंधित खबरें

पीड़ित चेतन ने कहा, मैं ड्राइवर का काम करता हूं, मैं एक यात्री को छोड़ कर लौट रहा था। जब मैं आश्रम के पास पहुंचा, तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार छुआ। मैं अपनी कार से बाहर आया और उनकी कार के सामने खड़ा हो गया। लेकिन ड्राइवर ने कार चला दी। मैं कार की बोनट पर लटक गया और वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक बोनट पर लटकाते हुए कार चलाता रहा। मैं उसे रुकने के लिए कहता रहा, लेकिन वह नहीं रुका। वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था। रास्ते में मैंने एक पीसीआर देखा और उन्होंने कार रोकने तक हमारा पीछा किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed