बोनट पर 2-3 घंटे तक लटका रहा शख्स, सड़क पर दौड़ती रही कार, दिल्ली का मामला
बोनट पर लटके शख्स को लेकर कार करीब 2-3 किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ती रही। इसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
कार के बोनट पर 2-3 घंटे तक लटका रहा शख्स
Person Hanging on The Car Bonnet: राजधानी दिल्ली में बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार के बोनट पर एक शख्स खींचने का मामला सामने आया है। बोनट पर लटके शख्स को लेकर कार करीब 2-3 किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ती रही। इसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है।
पीड़ित कार ड्राइवर ने सुनाई आपबीती
पीड़ित चेतन ने कहा, मैं ड्राइवर का काम करता हूं, मैं एक यात्री को छोड़ कर लौट रहा था। जब मैं आश्रम के पास पहुंचा, तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार छुआ। मैं अपनी कार से बाहर आया और उनकी कार के सामने खड़ा हो गया। लेकिन ड्राइवर ने कार चला दी। मैं कार की बोनट पर लटक गया और वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक बोनट पर लटकाते हुए कार चलाता रहा। मैं उसे रुकने के लिए कहता रहा, लेकिन वह नहीं रुका। वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था। रास्ते में मैंने एक पीसीआर देखा और उन्होंने कार रोकने तक हमारा पीछा किया।
Delhi Car rash Driving
तस्वीर साभार : ANI
आरोपी की सफाई
वहीं, आरोपी रामचंद कुमार ने कहा कि मेरी कार ने उनकी कार को छुआ भी नहीं था। जब मैं गाड़ी चला रहा था तो वह जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर कूद गया। मैंने उसे नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन उसने नहीं सुनी। फिर मैंने अपनी कार रोकी और उससे पूछा कि वह क्या कर रहा है?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited