Delhi में बिजली बिल नहीं ढीली कराएगा जेब! AAP सरकार ने बढ़ा दी सब्सिडी, जानें किसे कितना होगा फायदा

Delhi Electricity Subsidy Update: दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि अगले साल भी दिल्ली के लोगों को बिजली सब्सिडी देने का फैसला किया है, जिन्होंने भी सब्सिडी के लिए आवेदन किया है, उन्हें 2024 तक ये मिलेगी।

अगले साल भी दिल्ली के लोगों को बिजली सब्सिडी देने का फैसला

Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने बतााया कि दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अपनी एक बैठक में बिजली सब्सिडी योजना को रोके जाने की 'साजिश' के बावजूद इसे अगले एक साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी। दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट मासिक खपत पर मुफ्त बिजली मिलती रहेगी। 201-400 यूनिट इस्तेमाल करने वालों को 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।

संबंधित खबरें

आतिशी ने कहा कि अक्टूबर से अब तक बिजली सब्सिडी के लिए प्राप्त आवेदन अप्रैल 2024 तक मान्य माने जाएंगे। मंत्री ने कहा, 'यह निर्णय भाजपा और उपराज्यपाल द्वारा योजना को रोकने के प्रयासों के बावजूद हुआ है।' मंत्री ने पहले दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किसानों और वकीलों को मुहैया करायी जा रही मुफ्त बिजली को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

सरकार ने 2019 में मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी

संबंधित खबरें
End Of Feed