AAP विधायक सोमनाथ भारती की बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने आरोप तय करने के लिए किया तलब; जानें क्या है मामला
Delhi Politics: दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लिए बुरी खबर आई है। दिल्ली के आप विधायक सोमनाथ भारती को अदालत ने आरोप तय करने के लिए तलब किया है। आपको बताते हैं कि उन्हें किस मामले में समन जारी हुआ है।
सोमनाथ भारती को अदालत ने आरोप तय करने के लिए तलब किया।
Somnath Bharti Summoned by Court: सुलतानपुर जिले की विशेष सांसद/विधायक अदालत ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती पर आरोप तय करने के लिए उन्हें तलब किया है। दिल्ली में अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं, इस बीच पार्टी के विधायक की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है।
सुनवाई की अगली तारीख आठ जनवरी 2025 तय की
अभियोजन पक्ष ने बताया कि सांसद/विधायक अदालत के न्यायाधीश शुभम वर्मा ने पूर्व मंत्री पर आरोप तय करने के लिए उन्हें तलब किया है और मामले में सुनवाई की अगली तारीख आठ जनवरी 2025 तय की है।
अमेठी जिले के जगदीशपुर के रामलीला मैदान में नौ जनवरी 2021 को सोमनाथ भारती ने उत्तर प्रदेश के अस्पतालों के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर स्थानीय निवासी शोमनाथ साहू ने दिल्ली के मालवीय नगर से ‘आप’ विधायक भारती के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे की कार्रवाई पर लगा दी थी रोक
विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडेय ने बताया कि भारती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब शीर्ष अदालत ने रोक हटा ली है। उन्होंने बताया कि शनिवार को अदालत ने पूर्व मंत्री को तलब करने का आदेश देते हुए आरोप तय करने के लिए आठ जनवरी की तिथि नियत की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आयुष सिन्हा author
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited