Delhi Aap Protest: दिल्ली में Aam Aadmi पार्टी का विरोध-प्रदर्शन, बंद किए गए ये मेट्रो स्टेशन

Delhi Aap Protest: आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर डीएमआरसी ने लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार, पटेल चौक तथा केंद्रीय सचिवालय स्टेशन के दो द्वार बंद किए।

दिल्ली मेट्रो अपडेट

Delhi Aap Protest: आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर डीएमआरसी ने लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार, पटेल चौक तथा केंद्रीय सचिवालय स्टेशन के दो द्वार बंद किए। सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश और निकास अगली सूचना तक बंद रहेगा।

ईडी की हिरासत में CM केजरीवाल

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के द्वार संख्या 3 तथा केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के द्वार संख्या 5 अगले नोटिस तक बंद रहेंगे। ‘आप’ ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास का घेराव करने की घोषणा की है। ईडी ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। वह 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं।

इस मामले में गिरफ्तारी

लिहाजा, केजरीवाल को गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को पीएम आवास का 'घेराव' करने का ऐलान किया है। इसके मद्देनजर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर पुलिस की तैनाती और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उधर, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा ईडी की हिरासत में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चिंतित हैं। उन्हें चिंता है कि उनके जेल में जाने से दिल्ली की जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
End Of Feed