Delhi AATS Action: दिल्ली एएटीएस ने तीन शातिर बाइक चोरों को दबोचा, 16 चोरी की बाइक बरामद

Delhi Crime: दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के एएटीएस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। एएटीएस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए वाहन चोर दिल्ली एनसीआर समेत आस-पास के इलाकों में दो पहिया वाहन चुराते थे। एएटीएस की टीम ने इनके पास से 16 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। सभी आरोपी नशे के आदी हैं।

दिल्ली एएटीएस के हत्थे चढ़े तीन शातिर बाइक चोर

मुख्य बातें
  • आरोपियों के कब्जे से 8 बाइक और 8 स्कूटी बरामद
  • दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में देते थे वारदात को अंजाम
  • नशे के लिए करते थे दो पहिया वाहनों की चोरी

Delhi News: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर वाहन चोरों के एक समूह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 8 मोटर साइकिल के साथ ही 8 स्कूटी भी बरामद कर ली गई है। पकड़े गए वाहन चोरों की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी अमित कुमार, अमन विहार निवासी अंकित और बसंत गांव के रहने वाले सनी चौहान के रूप में की गई है।

बता दें कि सभी मिलकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। एएटीएस की टीम इनसे सख्ती से पूछताछ में जुटी है। एएटीएस को कई वाहन चोरी मामलों के खुलासे की उम्मीद है।

स्पेशल कैमरे से पकड़ में आए चोरसाउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी. के अनुसार, क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एएटीएस स्टाफ की टीम को वाहन चोरों को पकड़ने का काम सौंपा गया था। इसके बाद दक्षिण पश्चिम जिले के अधिकार क्षेत्र में नए स्थापित स्पेशल एएनपीआर कैमरों कि हर रोज जांच की जा रही थी। इन कैमरों की मदद से लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में एसीपी ऑपरेशन देवेंद्र कुमार सिंह ने एएटीएस इंस्पेक्टर गौतम मलिक के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों का गठन किया था।

End Of Feed