Cashless Delhi AIIMS: कैशलेस होगा दिल्ली एम्स, भुगतान के लिए इन चीजों का लेना होगा सहारा

Cashless Delhi AIIMS: दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में कैश पेमेंट व्यवस्था को पूरी तरह खत्म करने के लिए योजना बनाई गई है। अब मरीज कार्ड पेमेंट कर सकेंगे।

कैशलेस दिल्ली एम्स

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स AIIMS) अस्पताल में कैश पेमेंट को पूरी रोकने का फैसाल लिया गया है। सिर्फ कार्ड पेमेंट अनिवार्य करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिसका फायदा आने वाले दिनों में मरीजों को मिलेगा। अब एम्स अस्पताल में मरीज या तीमारदार काउंटर्स पर कैश पेमेंट नहीं जमा कर सकेंगे। 31 मार्च 2024 से स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे जो अस्पताल के अलग-अलग लोकेशन पर 24x7 बेसिस पर इस्तेमाल किये जा सकेंगे।

संबंधित खबरें

100 फीसदी कैशलेश

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी एम्स अब तरह डिजिटल होगा। AIIMS ने फैसला लिया है कि 31 मार्च से संस्थान के किसी भी काउंटर पर कोई नकद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस तरह से देश का ये बड़ा मेडिकल इंस्टिट्यूट पूरी तरह कैशलेस हो जाएगा। यानि, 31 मार्च के बाद आने वाले सभी मरीजों और तीमारदारों को इस बात का ख्याल रखना होगा। 100 फीसदी कैशलेश होने पर किसी तरह हाथो हाथ रुपयों का लेन-देन नहीं किया जाएगा।

संबंधित खबरें

बिल में हेराफेरी रोकने में कारगर होगी ये सुविधा

संबंधित खबरें
End Of Feed