स्क्रीनिंग OPD के जरिए कम होगी AIIMS की भीड़, जानिए अब कैसे होगा मरीजों का इलाज

दिल्ली के एम्स में देशभर से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। यहां मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा होती है कि कई बार देर रात तक ओपीडी चलती रहती है। ऐसे में एम्स ने अब स्क्रीनिंग ओपीडी व्यवस्था शुरू करने का प्लान तैयार किया है। जानिए यह क्या है और इसके फायदे -

दिल्ली का एम्स

दिल्ली के एम्स में मरीजों की बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए देश के कई शहरों में AIIMS खोले गए हैं। वहां पर मरीजों को इलाज मिल रहा है, लेकिन दिल्ली के एम्स में मरीजों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। देशभर से मरीज दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए पहुंचते हैं। यहां हालात ऐसे हैं कि एक दिन में 20 हजार से ज्यादा मरीज OPD में पहुंच रहे हैं। कई बार यहां रात 11 बजे तक ओपीडी लगानी पड़ रही है। ऐसे में अब मरीजों की भीड़ को कम करने के लिए एम्स में Screening OPD होगी। चलिए जानते हैं स्क्रीनिग ओपीडी क्या है और इससे क्या फायदा होगा -

ये बात तो माननी ही होगी कि दिल्ली के एम्स में कई ऐसे मरीज भी इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिनका इलाज किसी छोटे-मोटे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आसानी से हो सकता है। एम्स ने ऐसे ही मरीजों को दूर रखने के लिए स्क्रीनिंग ओपीडी की योजना बनाई है। स्क्रीनिंग ओपीडी की मदद से ऐसे मरीजों को एम्स से दूर करके किसी अन्य अस्पताल में भेजा जाएगा और जिनकी स्थिति गंभीर है उनको बेहतर इलाज दिया जाएगा।

End Of Feed