दिल्ली में धुआं-धुआं हुआ पटाखा बैन का आदेश, जमकर आतिशबाजी के बाद जहरीली हुई हवा, AQI 'खतरनाक' श्रेणी में पहुंचा

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन के आदेश का जमकर उल्लंघन हुआ। सबसे ज्यादा पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली से आतिशीबाजी की खबरें सामने आईं, जिस कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ गया और हवा में धुएं की चादर छाई हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली में सांस की बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण।

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में पटाखों पर बैन का आदेश गुरुवार रात धुआं-धुआं हो गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। नतीजतन वायु की गुणवत्ता (Delhi AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई। रात 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 330 दर्ज किया गया। जबकि, सुबह एक्यूआई बढ़कर 395 तक पहुंच गया।

दीवाली की रात 8 बजे बजे ही कई इलाकों में भारी प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, आनंद विहार, पटपड़गंज, ओखला, अशोक विहार, नेहरू नगर जैसे कई इलाकों में रात 10 बजे के करीब पीएम 2.5 का लेवल 850 से 900 तक पहुंच गया। वहीं, कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के करीब पहुंच गया है।

पिछले साल से ज्यादा दर्ज किया गया AQI

पिछले साल दिवाली पर आसमान साफ था और अनुकूल मौसमी संबंधी परिस्थितियों के कारण एक्यूआई 218 दर्ज किया गया था। इसके उलट इस साल दिवाली पर शहर में प्रदूषण का स्तर फिर से अपने चरम पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में पटाखा बैन के उल्लंघन खबरें आईं, जिस कारण दिल्ली का बीते 24 घंटे का औसत एक्यूआई 330 दर्ज किया गया, जो पिछले दिन 307 था। रात नौ बजे पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमश: 145.1 और 272 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक बढ़ गया।

End Of Feed