Delhi Pollution: दिल्ली में 500 से नीचे आया AQI, अभी भी हवा का स्तर खतरनाक

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बीते दो दिनों से एक्यूआई 500 के आसपास दर्ज किया जा रहा था। लेकिन आज एक्यूआई घट गया है। इसके बावजदू अभी हवा का स्तर गंभीर बना हुआ है। प्रदूषण के चलते दिल्ली में दिनभर धुंध छाई रह रही है। पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्ली सरकरा ने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम भी दे दिया है।

Delhi pollution (1)

दिल्ली में प्रदूषण

Delhi Air Pollution: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हवा लगातार जहरीली होती जा रही थी। राजधानी के कई इलाकों का एक्यूआई भी बढ़कर 500 पहुंच गया था। लेकिन अब प्रदूषण से हल्की राहत मिली है। एक्यूआई में भी कमी देखने को मिली है। हालांकि अभी भी दिल्ली की हवा खतरनाक बनी हुई है। एयर क्वालिटी भी गंभीर स्तर पर दर्ज की गई है। आज सुबह राजधानी के अधिकतर इलाकों का एक्यूआई 400 के पार रहा। दिल्ली में चल रही तेज हवाओं को एक्यूआई में गिरावट की वजह माना जा रहा है। हालांकि इससे तापमान में भी कमी दर्ज हुई है। जिससे ठंड भी बढ़ी है।

दिल्ली में प्रदूषण के कारण छाया स्मॉग

दिल्ली में अधिक प्रदूषण के चलते दिनभर स्मॉग की चादर छाई रहती है। साथ ही सुबह और देर रात को घना कोहरा भी रहता है। जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी में भी कमी आई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार आज सुबह 10 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 427 दर्ज हुआ। सबसे अधिक एक्यूआई वजीरपुर में 468 और अशोक विहार में 467 रहा। ज्यादातर इलाकों की एयर क्वालिटी 400 के पार ही दर्ज हुई। इस दौरान चांदनी चौक, जेएलएन स्टेडियम, लोधी रोड, एनएसआईटी द्वारका समेत कुछ इलाकों का एक्यूआई 300 के ऊपर दर्ज किया गया। वहीं एनसीआर के शहरों में नोएडा का एक्यूआई 321, ग्रेटर नोएडा का 338, गाजियाबाद का 349, गुरुग्राम का 338 और फरीदाबाद का 270 रहा।

दिल्ली के इलाकों में AQI

दिल्ली के इलाकेAQI
अलीपुर465
आनंद विहार458
अशोक विहार467
आया नगर 407
बवाना464
चांदनी चौक389
द्वारका सेक्टर 8441
आईटीओ406
जहांगीरपुरी465
लोधी रोड308
मुंडका465
नजफगढ़425
नरेला456
नेहरू नगर429
आर के पुरम426
रोहिणी463
शादीपुर427
सोनिया विहार450
विवेक विहार462
वजीरपुर468
ये भी पढ़ें - दिल्ली में छाई कोहरे-स्मॉग की चादर, पारा लुढ़कने से बढ़ रही सर्दी, दिन में भी गर्म कपड़ों में दिख रहे लोग

50% कर्मचारियों करेंगे घर से काम

दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन के कारण अब 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि राजधानी में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सरकारी कार्यालयों के आधे कर्मचारी घर से काम (WHF) करेंगे। इससे पहले दिल्ली सरकार ने अपने कार्यालयों और एमसीडी के लिए अलग-अलग ऑफिस टाइम में की घोषणा की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited