दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, कई इलाकों में छाई हल्की धुंध, 300 पार पहुंचा AQI

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा लगातार प्रदूषित होती जा रही है। आज सुबह राजधानी का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण के कारण आज सुबह कई इलाकों में धुंध की परत भी देखने को मिली।

दिल्ली की हवा

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा के स्तर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। दिल्ली में ग्रैप का पहला चरण भी लागू किया जा चुका है। जिसके तहत धूल प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली नगर निगम की टीम शहर में पानी का छिड़काव भी कर रही है। इसके बावजूद बढ़ते प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में अगले तीन दिनों तक वायु प्रदूषण अपने चरम स्थिति पर होगा।

दिल्ली की हवा हुई जहरीली

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण आज सुबह अक्षरधाम और आसपास के इलाकों में धुंध की हल्की परत छाई गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह दिल्ली का एक्यूआई 334 तक पहुंच गया। जिसे बहुत खराब श्रेणी में रखा गया है। राजधानी के अन्य इलाकों में आनंद विहार का AQI 333, पटपड़गंज का 310, रोहिणी का 334, जहांगीरपुरी का 347, मुंडका का 369, नरेला का 329, बवाना का 366, द्वारका का 345, बुराड़ी का 303, ITO का 228 और लोधी रोड का एक्यूआई 205 दर्ज किया गया। गौरतलब है वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 से 50 तक अच्छा, 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 तक मध्यम, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बहुत खराब और 401 से 500 तक गंभीर श्रेणी में रखा गया है।

End Of Feed