Delhi Air Pollution: राजधानी की हवा बदहाल, दिल्ली में फिर लागू हुआ GRAP-3, जानें क्या होंगी पाबंदियां
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में इजाफा होने के साथ ही ग्रैप-3 की पाबंदी भी फिर से लागू हो गई है। इस दौरान बीएस-3 और बीएस-4 के वाहनों पर रोक रहेगी। साथ ही धूल वाले कार्यों पर भी पाबंदी होगी।

दिल्ली में ग्रैप-3 लागू (फोटो साभार - ट्विटर)
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा फिर से बदहाल हो गई है, बीते दो दिनों से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है। आज दिल्ली का एक्यूआई 409 पर दर्ज किया गया। शुक्रवार को भी राजधानी की हवा बढ़कर गंभीर स्तर पर आ गई। प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर को देखते हुए एक बार फिर ग्रैप 3 को लागू कर दिया गया है। इसके तहत बीएस3 और बीएस4 की गाड़ियों पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही निजी कंस्ट्रक्शन पर भी रोक लगाई गई है।
दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 को लागू करने के संबंध में कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) की सब कमिटी ने निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद तुरंत प्रभाव से यह लागू हो गया है। सब कमिटी ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर की रिव्यू मीटिंग की और मौसम की स्थितियों की जांच-परख भी की। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की वजह हवाओं का कमजोर पड़ना बताया जा रहा है।
इन कार्यों पर होगी रोक
- दिल्ली-एनसीआर में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों पर पाबंदी रहेगी।
- निजी निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी।
- रेलवे, फ्लाईओवर, हाइवे आदि से जुड़े प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य पर छूट रहेगी।
- धूल से जुड़े कार्यों पर रोक रहेगी।
- माइनिंग से जुड़े कामों पर रोक रहेगी।
- इस दौरान राज्य सरकारें पांचवी तक के स्कूलों को बंद करने और ऑनलाइन मोड में क्लास चलाने का फैसला ले सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Moradabad Fire: मुरादाबाद के कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिख रहीं लपटें, जान बचाकर भागे लोग

MP के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज, 2 भारत गौरव ट्रेनों का होगा संचालन, इन तीर्थस्थलों का मिलेगा दर्शन

Patna: अब घर में नहीं घुसेगा नाले का पानी, ओवरफ्लो होने से बचाएगा स्मार्ट सिस्टम, सीएम करेंगे उद्घाटन

अब सिर्फ कैब नहीं, Uber से करें दिल्ली मेट्रो का भी सफर; उबर ऐप पर ऐसे होगी टिकट बुकिंग

Delhi Traffic Advisory: सात दिनों तक बदली रहेगी दिल्ली की यातायात व्यवस्था, इन रास्तों पर पड़ेगा असर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited