Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों को राहत! हटाया गया ग्रैप-3; खत्म हो गईं ये सारी पाबंदियां

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता पर केंद्र की समिति ने प्रदूषण का स्तर कम होने के बीच ग्रैप-3 के तहत प्रतिबंधों को वापस लिया।

(सांकेतिक फोटो)

Delhi-NCR GRAP-3: दिल्ली-एनसीआर में लगातार वायु गुणवत्ता में सुधार होने से ग्रैप की पाबंदियों को कम किया जा रहा है। गुरुवार को स्टेज-4 को हटाने के बाद शुक्रवार को ग्रैप-3 भी हटा लिया गया। मौजूदा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण- I और II के तहत कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से तेज करने का निर्णय लिया है।

राजधानी में ठंड से राहत नहीं है और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 294 पर दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में है। आईएमडी ने दिन में कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई थी। शनिवार को बहुत घना कोहरा और रविवार को भी घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

End Of Feed