Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-NCR का दम घोटने आया प्रदूषण, GRAP-1 शुरू; अब ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित
Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) लेवल में बढ़ोतरी होने के बाद दिल्ली एनसीआर में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP-1) को लागू कर दिया गया है। 15 अक्टूबर से यह निमय समान रूप से लागू होगा।
Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लगातार दो दिन तक खराब वायु गुणवत्ता का सामना करना पड़ा। खासकर, दिल्ली सोमवार को प्रदूषण का स्तर 234 तक पहुंच गया। यह जानकारी प्रदूषण विभाग के आंकड़ों से मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दशहरा के बाद रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 224 पर पहुंच गया जो 'खराब' श्रेणी में आता है। विभाग ने बताया कि इससे पहले आखिरी बार 19 दिन पहले (25 सितंबर को) वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गयी थी। लिहाजा, अब प्रतिबंध की तैयारी कर ली गई है। सोमवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने जीआरएपी (GRAP-1) के चरण-I के तहत परिकल्पित सभी कार्रवाइयां - 'खराब' वायु गुणवत्ता (दिल्ली AQI 2O1-3OO के बीच' एनसीआर में 15 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से लागू की जाएंगी।
वायु गुणवत्ता मापदंडों में अचानक गिरावट
पिछले 24 घंटों में इस क्षेत्र में वायु गुणवत्ता मापदंडों में अचानक गिरावट आई है, जिसके कारण AQI "खराब" श्रेणी में चला गया है और पूर्वानुमान यह भी है कि आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता "खराब" श्रेणी में बनी रहेगी। दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 75 प्रतिशत से 39 प्रतिशत के बीच रहा तथा न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। शून्य से 50 तक के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024 Live: बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के नतीजे आज; 9 बजे से आएंगे रूझान
Phulpur Upchunav Result 2024 Live: फूलपुर से कौन मारेगा बाजी; यहां पढ़ें कौन आगे-कौन पीछे
Live Aaj Mausam Ka AQI 23 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई फिर पहुंचा 400 के पार, खतरनाक श्रेणी में गाजियाबाद की हवा
Khair Upchunav Result 2024 Live: अलीगढ़ की इस सीट पर भाजपा हैट्रिक लगाएगी या लगेगा जोर का झटका
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर India vs NDA, किसके सिर सजेगा सफलता का ताज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited