Delhi Air Pollution: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से सांसों पर आई आफत, मौसम का मिजाज भी गर्म

दिल्ली में सोमवार को औसत एक्यूआई 347 दर्ज किया गया। सोमवार का दिन दिल्ली का दूसरा सबसे प्रदूषित दिन रहा है। राजधानी में मौसम का मिजाज भी गर्म बना हुआ है। आने वाले कुछ दिन ऐसे ही रहने के अनुमान हैं।

दिल्ली में सांसों पर संकट (फोटो साभार - टाइम्स नाउ डिजिटल)

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का सितम बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के कई इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक पहले से और बढ़ गया है। राजधानी का एक्यूआई 347 तक पहुंच गया है, जोकि बहुत खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार भी पहुंच गया है। सोमवार का दिन दिल्ली का दूसरा सबसे प्रदूषित दिन बताया गया है।

संबंधित खबरें

इन जगहों का AQI 400 पार

संबंधित खबरें

दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा सामान्य से तीन गुना ज्यादा प्रदूषित हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 347 दर्ज किया गया। वहीं रविवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 325 दर्ज हुआ। दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक को 400 के पार दर्ज किया गया। इनमें रोहिणी, वजीरपुर और मुंडका शामिल हैं। प्रदूषण बढ़ने से सबसे ज्यादा समस्या सांस रोगियों को हो रही है। सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से भी प्रदूषण के स्तर में कमीं नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदूषण का स्तर ऐसा ही रहने की संभावना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed