दिल्ली का दम घोंट रहा प्रदूषण, दिनभर छाई धुंध की चादर, जानें आज कितना है AQI

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण 450 के पार बना हुआ है। दिल्ली के आनंद विहार और अशोक नगर क्षेत्र में एक्यूआई 500 दर्ज किया जा रहा है। एनसीआर क्षेत्रों की हवा भी खतरनाक श्रेणी में दर्ज की जा रही है। इस बीच प्रदूषण को कम करने के लिए CAQM ने दिल्ली में ग्रैप 4 लागू किया गया है।

Delhi smog

दिल्ली में धुंध की परत

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। बीच में कुछ दिन के सुधार के बाद एक बार फिर प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा और 450 के पार पहुंच गया। दिल्ली-एनसीआर की हवा लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है। दिल्लीवासियों को आंख में जलन मचना, सांस लेने में दिक्कत, खांसी, गला दर्द व स्किन से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली का आज औसत एक्यूआई 494 दर्ज किया गया है, जो कि इस सीजन का सबसे अधिक एक्यूआई है। दिल्ली के कई इलाके ऐसे भी हैं जहां का एक्यूआई 500 के आसपास दर्ज किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी की हवा खतरनाक श्रेणी में बरकरार है। दिल्ली धुंध की चादर में ढकी हुई नजर आ रही है।

दिल्ली में ग्रैप 4 लागू

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की शुरुआत से पहले ही इसे रोकने के लिए 21 पॉइंट का विंटर एक्शन प्लान तैयार किया था। लेकिन उससे भी दिल्ली के प्रदूषण में कोई कमी नहीं है। पानी का छिड़काव, ऑड-ईवन, रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ, ड्रोन से हॉटस्पॉट एरिया की निगरानी और एंटी स्मॉग गन जैसी तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब स्थित ऐसी है कि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 18 नवंबर से दिल्ली में ग्रैप 4 लागू किया गया है। कई पाबंदियों के साथ दिल्ली के प्रदूषण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी क्लासेज ऑनलाइन माध्यम से ली जा रही हैं। सरकारी ऑफिस में 50 प्रतिशत क्षमता से काम किया जा रहा है और 50 प्रतिशत लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई है। इलेक्ट्रिक और डीजल वाहनों के अलावा कई वाहनों पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली की हवा की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत द्वारा 12 वीं तक स्कूलों को बंद करके ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - Live Aaj Mausam Ka AQI 19 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): प्रदूषण से हांफ रही दिल्ली, 500 पार AQI, इन राज्यों में भी हवा का बुरा हाल

सोमवार को कितना था दिल्ली का एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की शाम 4 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई सोमवार को 494 दर्ज किया गया था। आज सुबह 6 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार बात करें तो दिल्ली का औसत एक्यूआई सुबह 494 दर्ज किया गया है। दिल्ली के कई इलाके तो ऐसे हैं, जहां का एक्यूआई 500 दर्ज किया जा रहा है। राजधानी के साथ एनसीआर क्षेत्रों में भी हवा जहरीली बनी हुई है। प्रदूषण का सबसे अधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है। दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि इसमें सांस लेना रोजाना 30-40 से सिगरेट पीने के बराबर है।

दिल्ली में आज सुबह 6 बजे एक्यूआई

मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाके धुंध की चादर में ढके हुए नजर आए हैं। दिल्ली का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है तो वहीं एनसीआर क्षेत्रों का बहुत खराब से खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है।

अलीपुर 500 एक्यूआई
आनंद विहार 500 एक्यूआई
पूसा रोड 500 एक्यूआई
मुंडका500 एक्यूआई
आईटीओ 386 एक्यूआई
लोधी रोड 493 एक्यूआई
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499 एक्यूआई
नजफगढ़ 491 एक्यूआई
ओखला फेज 2494 एक्यूआई
नरेला 500 एक्यूआई
सोनिया विहार 500 एक्यूआई
डीटीयू 496 एक्यूआई

एनसीआर क्षेत्रों का एक्यूआई

दिल्ली से सटे शहरों की यानी एनसीआर इलाकों की बात करें तो वहां भी प्रदूषण से लोग परेशान हो रही है। बढ़ती ठंड के साथ यहां प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। एनसीआर क्षेत्रों की हवा भी बहुत खराब से खतरनाक श्रेणी में दर्ज की जा रही है। सीपीसीबी के 6 बजे के अपडेट के अनुसार, नोएडा का एक्यूआई 497, गाजियाबाद का 480, फरीदाबाद का 374 और गुरुग्राम का 491 दर्ज किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited