दिल्ली का दम घोंट रहा प्रदूषण, दिनभर छाई धुंध की चादर, जानें आज कितना है AQI
Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण 450 के पार बना हुआ है। दिल्ली के आनंद विहार और अशोक नगर क्षेत्र में एक्यूआई 500 दर्ज किया जा रहा है। एनसीआर क्षेत्रों की हवा भी खतरनाक श्रेणी में दर्ज की जा रही है। इस बीच प्रदूषण को कम करने के लिए CAQM ने दिल्ली में ग्रैप 4 लागू किया गया है।



दिल्ली में धुंध की परत
Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। बीच में कुछ दिन के सुधार के बाद एक बार फिर प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा और 450 के पार पहुंच गया। दिल्ली-एनसीआर की हवा लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है। दिल्लीवासियों को आंख में जलन मचना, सांस लेने में दिक्कत, खांसी, गला दर्द व स्किन से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली का आज औसत एक्यूआई 494 दर्ज किया गया है, जो कि इस सीजन का सबसे अधिक एक्यूआई है। दिल्ली के कई इलाके ऐसे भी हैं जहां का एक्यूआई 500 के आसपास दर्ज किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी की हवा खतरनाक श्रेणी में बरकरार है। दिल्ली धुंध की चादर में ढकी हुई नजर आ रही है।
दिल्ली में ग्रैप 4 लागू
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की शुरुआत से पहले ही इसे रोकने के लिए 21 पॉइंट का विंटर एक्शन प्लान तैयार किया था। लेकिन उससे भी दिल्ली के प्रदूषण में कोई कमी नहीं है। पानी का छिड़काव, ऑड-ईवन, रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ, ड्रोन से हॉटस्पॉट एरिया की निगरानी और एंटी स्मॉग गन जैसी तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब स्थित ऐसी है कि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 18 नवंबर से दिल्ली में ग्रैप 4 लागू किया गया है। कई पाबंदियों के साथ दिल्ली के प्रदूषण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी क्लासेज ऑनलाइन माध्यम से ली जा रही हैं। सरकारी ऑफिस में 50 प्रतिशत क्षमता से काम किया जा रहा है और 50 प्रतिशत लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई है। इलेक्ट्रिक और डीजल वाहनों के अलावा कई वाहनों पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली की हवा की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत द्वारा 12 वीं तक स्कूलों को बंद करके ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।
सोमवार को कितना था दिल्ली का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की शाम 4 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई सोमवार को 494 दर्ज किया गया था। आज सुबह 6 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार बात करें तो दिल्ली का औसत एक्यूआई सुबह 494 दर्ज किया गया है। दिल्ली के कई इलाके तो ऐसे हैं, जहां का एक्यूआई 500 दर्ज किया जा रहा है। राजधानी के साथ एनसीआर क्षेत्रों में भी हवा जहरीली बनी हुई है। प्रदूषण का सबसे अधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है। दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि इसमें सांस लेना रोजाना 30-40 से सिगरेट पीने के बराबर है।
दिल्ली में आज सुबह 6 बजे एक्यूआई
मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाके धुंध की चादर में ढके हुए नजर आए हैं। दिल्ली का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है तो वहीं एनसीआर क्षेत्रों का बहुत खराब से खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है।
अलीपुर | 500 एक्यूआई |
आनंद विहार | 500 एक्यूआई |
पूसा रोड | 500 एक्यूआई |
मुंडका | 500 एक्यूआई |
आईटीओ | 386 एक्यूआई |
लोधी रोड | 493 एक्यूआई |
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम | 499 एक्यूआई |
नजफगढ़ | 491 एक्यूआई |
ओखला फेज 2 | 494 एक्यूआई |
नरेला | 500 एक्यूआई |
सोनिया विहार | 500 एक्यूआई |
डीटीयू | 496 एक्यूआई |
एनसीआर क्षेत्रों का एक्यूआई
दिल्ली से सटे शहरों की यानी एनसीआर इलाकों की बात करें तो वहां भी प्रदूषण से लोग परेशान हो रही है। बढ़ती ठंड के साथ यहां प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। एनसीआर क्षेत्रों की हवा भी बहुत खराब से खतरनाक श्रेणी में दर्ज की जा रही है। सीपीसीबी के 6 बजे के अपडेट के अनुसार, नोएडा का एक्यूआई 497, गाजियाबाद का 480, फरीदाबाद का 374 और गुरुग्राम का 491 दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
नवी मुंबई में 3 वर्षीय बच्ची की हत्या का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार, जुए में गंवा चुका था हजारों रुपये
Bihar News: नल जल योजना के लिए जीरो ऑफिस डे अभियान, 15 हजार 609 योजनाओं का निरीक्षण
दिल्ली सरकार लाएगी आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए सशक्त कानून, नई गौशालाओं के निर्माण के लिए बजट में विशेष प्रावधान
झारखंड में झुंड से बिछड़कर बौखलाया हाथी, 4 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट; इलाके में दहशत
NCR के किसान होंगे मालामाल! पहली हेल्थ यूनिवर्सिटी-एयरपोर्ट, हेरिटेज सिटी बनाने का प्लान; शादीशुदा लोगों को मिलेंगे फ्लैट
भारत को आगे रखना सिर्फ एक नीति या नारा नहीं है- Times Now Summit 2025 में बोले टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन
Who Won Yesterday IPL Match (28 March 2025), CSK vs RCB: कल का मैच कौन जीता? Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
अगर मौका मिला तो 100 आतंकवादियों को मार डालेंगे: J&K में शहीद कांस्टेबल के भाई ने कहा
Chaitra Navratri Special Mehndi: हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी लगाकर करें माता रानी का स्वागत, देखें लेट्सट ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में फिर टॉप पर पहुंचे नूर अहमद, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited