Delhi Air Pollution: आज भी राजधानी में गंभीर स्थिति में बरकरार प्रदूषण, तीन दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ। वहीं दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी।

गंभीर श्रेणी में दिल्ली का प्रदूषण (फोटो साभार - ट्विटर)

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप छाया हुआ है। यहां के लोग जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर है। राजधानी की हवा आज भी गंभीर स्थिति में ही दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में आज भी एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। दिल्ली के द्वारका में एक्यूआई 486, आईजीआई एयरपोर्ट में 480, आया नगर में 464 और जहांगीरपुरी में 464 एक्यूआई दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 7 नवंबर तक प्रदूषण के गंभीर स्थिति में बने रहने का अनुमान है, इसके बाद प्रदूषण से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें

शनिवार को 400 पार रहा AQI

संबंधित खबरें

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 415 रहा। दिल्ली के 25 जगहों का एक्यूआई शनिवार को गंभीर स्तर पर दर्ज किया गया, वहीं 9 जगह का एक्यूआई बेहद खराब की श्रेणी में रहा। दिल्ली के शादीपुर में एक्यूआई 487, आनंद विहार में 482, वजीरपुर में 469, पंजाबी बाग में 455 और जहांगीरपुरी का एक्यूआई 450 दर्ज किया गया। इसके नोएडा और गुरुग्राम की हवा भी कल गंभीर बनी रही। शनिवार को नोएडा का एक्यूआई 408, गुरुग्राम का 404, फरीदाबाद का 438 और ग्रेटर नोएडा का 490 रहा। शनिवार को ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। शुक्रवार को भी यह रिकॉर्ड ग्रेटर नोएडा के पास ही था।

संबंधित खबरें
End Of Feed