Delhi Air Pollution: धुंध में लिपटी दिल्ली, सांसों पर प्रदूषण का साया; 400 के पार पहुंचा AQI का स्तर

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पूरी तरह से धुंध की चादर में लिपटी हुई है। दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 400 के पार पहुंच गया है, जिससे सांसों पर प्रदूषण का साया मंडराने लगा है।

delhi air pollution

फाइल फोटो।

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों गैस चैंबर बनी हुई है। हवा में घुले जहर वाले प्रदूषण की वजह से दिल्ली के लोगों का दम घुट रहा है। धुंध में लिपटी दिल्ली पर सांसों का संकट बना हुआ है। खतरनाक वायु प्रदूषण से दिल्ली में बुरा हाल है। शहर के कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम है। दिल्ली के कई इलाकों में सुबह-सुबह धुंध की मोटी परत देखी गई। कई जगहों से ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जहां दृश्यता बेहद ही कम है।

स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली

दिल्ली के अक्षरधाम इलाके में ऐसा लग रहा है। जैसे कि यहां घना कोहरा छाया है, लेकिन स्मॉग की चादर ने यहां ऐसा डेरा डाला है कि पूरी दिल्ली धुएं के आगोश में है। वहीं, बीतें दिन दिल्ली में दिन भर स्मॉग की चादर छाई रही। इससे लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी महसूस हुई। वहीं, सुबह स्मॉग और धुंध की वजह से दृश्यता में गिरावट दर्ज की गई।

दिल्ली में AQI का स्तर 400 के पार

बता दें कि शुक्रवार सुबह दिल्ली का ओवरऑल AQI 409 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इस वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और गले में दर्द की समस्या हो सकती है।

देखें कहां-कितना रहा AQI का स्तर?

जगहAQI का स्तर
आनंद विहार441
अशोक विहार440
बवाना455
द्वारका444
IGI एयरपोर्ट446
जहांगीरपुरी458
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम422
मुंडका449
नजफगढ़404
नरेला428
नेहरू नगर438
NSIT द्वारका430
ओखला फेस-2422
पटपड़गंज439
पहाड़गंज443
पूसा405
आरके पुरम437
रोहिणी452
शादीपुर438
सीरीफोर्ट426
विवेक विहार429
वजीरपुर455

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited