Delhi Air Pollution: धुंध में लिपटी दिल्ली, सांसों पर प्रदूषण का साया; 400 के पार पहुंचा AQI का स्तर

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पूरी तरह से धुंध की चादर में लिपटी हुई है। दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 400 के पार पहुंच गया है, जिससे सांसों पर प्रदूषण का साया मंडराने लगा है।

फाइल फोटो।

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों गैस चैंबर बनी हुई है। हवा में घुले जहर वाले प्रदूषण की वजह से दिल्ली के लोगों का दम घुट रहा है। धुंध में लिपटी दिल्ली पर सांसों का संकट बना हुआ है। खतरनाक वायु प्रदूषण से दिल्ली में बुरा हाल है। शहर के कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम है। दिल्ली के कई इलाकों में सुबह-सुबह धुंध की मोटी परत देखी गई। कई जगहों से ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जहां दृश्यता बेहद ही कम है।

स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली

दिल्ली के अक्षरधाम इलाके में ऐसा लग रहा है। जैसे कि यहां घना कोहरा छाया है, लेकिन स्मॉग की चादर ने यहां ऐसा डेरा डाला है कि पूरी दिल्ली धुएं के आगोश में है। वहीं, बीतें दिन दिल्ली में दिन भर स्मॉग की चादर छाई रही। इससे लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी महसूस हुई। वहीं, सुबह स्मॉग और धुंध की वजह से दृश्यता में गिरावट दर्ज की गई।

दिल्ली में AQI का स्तर 400 के पार

बता दें कि शुक्रवार सुबह दिल्ली का ओवरऑल AQI 409 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इस वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और गले में दर्द की समस्या हो सकती है।

End Of Feed