Delhi Air Quality: दिल्ली में मंगलवार को भी हवा रहेगी खराब, आने वाले दिनों में बिगड़ सकती है स्थिति

Delhi Air Quality: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में हवा की बिगड़ती हालत से निपटने के लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, जिसमें मुख्य सचिव, डीपीसीसी अध्यक्ष और परिवहन आयुक्त के नहीं पहुंचने पर उन्‍होंने नाराजगी जताई।

दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण

Delhi Air Quality: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान (एसएएफएआर) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन "बहुत खराब" में रही। सोमवार शाम को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 303 तक पहुंच गया। मंगलवार को भी इसके खराब रहने की ही उम्मीद है।

सोमवार का हाल

धीरपुर में एक्यूआई 327 पर यानी "गंभीर" श्रेणी में पहुंच गया। पूसा में, यह 242 था, जो "खराब" श्रेणी में आता है। लोधी रोड पर पीएम 2.5 सांद्रता के साथ एक्यूआई 273 था, जो "खराब" श्रेणी में आता था और पीएम 10 "मध्यम" श्रेणी के तहत 163 पर था। इसके अलावा, आईआईटी-दिल्ली स्टेशन पर पीएम 2.5 306 या "बहुत खराब" श्रेणी में था, जबकि पीएम 10 "मध्यम" श्रेणी में 172 तक पहुंच गया। मथुरा रोड पीएम 2.5 173 और पीएम 10 सघनता 167 के साथ "मध्यम" श्रेणी में था।

मंगलवार का हाल

एसएएफएआर के अनुसार, मंगलवार की सुबह शहर की वायु गुणवत्ता और खराब होकर "बहुत खराब" श्रेणी में आने की संभावना है, जिसमें पीएम 2.5 313 तक पहुंच जाएगा और पीएम 10 की सांद्रता 191 "मध्यम" श्रेणी में पहुंच जाएगी। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब" और 401 और 500 के बीच "गंभीर" माना जाता है।

End Of Feed